Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राजस्थान के बाद आंध्र प्रदेश में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई

राजस्थान के बाद आंध्र प्रदेश में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई

राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई ये कटौती मंगलवार यानि 11 सितंबर सुबह से लागू हो जाएगी

Manoj Kumar Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: September 10, 2018 16:23 IST
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu announces a reduction in petrol and diesel price by Rs 2 each- India TV Paisa

Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu announces a reduction in petrol and diesel price by Rs 2 each

नई दिल्ली। राजस्थान के बाद अब आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से कुछ राहत का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वेल्यू एडिड टैक्स में कटौती का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।

इस कटौती के बाद राज्य में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कमी आ जाएगी। राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई ये कटौती मंगलवार यानि 11 सितंबर सुबह से लागू हो जाएगी। फिलहाल आंध्र प्रदेश के सबसे बड़े शहर विशाखापतनम में पेट्रोल का भाव 86.19 रुपए और डीजल का भाव 79.48 रुपए प्रति लीटर है।

आंध्र प्रदेश से पहले राजस्थान सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को चार-चार प्रतिशत कम करने की घोषणा रविवार को की है। इससे राज्य में पेट्रोल तथा डीजल ढाई रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है। राजस्थान में आज से ही वैट कटौती लागू हो चुकी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी राजस्थान गौरव यात्रा के तहत हनुमानगढ़ के रावतसर कस्बे में रविवार को एक सभा में पेट्रोलियम ईंधन सस्ता करने वाले इस निर्णय की घोषणा की थी। इसके तहत राज्य में वैट पेट्रोल पर 30 से घटाकर 26 प्रतिशत और डीजल पर 22 से घटाकर 18 प्रतिशत किया गया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement