Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Amazon.in ने स्‍थापित किए 7 नए वेयरहाउस, 1200 लोगों के लिए पैदा होंगे नौकरी के नए अवसर

Amazon.in ने स्‍थापित किए 7 नए वेयरहाउस, 1200 लोगों के लिए पैदा होंगे नौकरी के नए अवसर

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.in ने आज कहा कि उसने बड़े उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी की मांग को पूरा करने के लिए सात नए फुलफि‍लमेंट सेंटर की स्‍थापना कर रही है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: April 05, 2017 17:26 IST
Amazon.in ने स्‍थापित किए 7 नए वेयरहाउस, 1200 लोगों के लिए पैदा होंगे नौकरी के नए अवसर- India TV Paisa
Amazon.in ने स्‍थापित किए 7 नए वेयरहाउस, 1200 लोगों के लिए पैदा होंगे नौकरी के नए अवसर

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon.in ने आज कहा कि उसने बड़े उपकरणों और फर्नीचर श्रेणी की मांग को पूरा करने के लिए सात नए वेयरहाउस (फुलफि‍लमेंट सेंटर) की स्‍थापना की है। कंपनी के इस कदम से 1200 नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अमेजन ने भारतीय बाजार में 5 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, इसके अलावा इन श्रेणी में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए 33 नए डिलेवरी स्‍टेशन की भी स्‍थापना की जाएगी।

अमेजन के वर्तमान में पूरे देश में 27 वेयरहाउस हैं। नए वेयरहाउस के साथ अमेजन के 10 राज्‍यों में वेयरहाउस की संख्‍या बढ़कर अब 34 हो गई है। अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट(इंडिया कस्‍टमर फुलफि‍लमेंट) अखिल सक्‍सेना ने कहा कि हम 9 वेयरहाउस और 33 एक्‍सक्‍लूसिव डिलेवरी स्‍टेशन की स्‍थापना कर रहे हैं ताकि 150 शहरों में बड़े उपकरणों और फर्नीचर की तेज और विश्‍वसनीय डिलेवरी सुनिश्चित होगी।

फुलफि‍लमेंट सेंटर ऐसे वेयरहाउस हैं जहां विक्रेता अपनी इनवेंट्री का स्‍टॉक रख सकता है। नए वेयरहाउस अमेजन इंडिया को तेज डिलेवरी करने में सक्षम बनाएंगे, जहां उसे फ्लिपकार्ट और स्‍नैपडील के साथ ही साथ अन्‍य छोटे खिलाडि़यों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा मिल रही है।

अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट (कैटेगरी मैनेजमेंट) मनीष तिवारी ने बताया कि बड़े उपकरण श्रेणी में एसी, एयर कूलर्स, फ्रीज, वॉशिंगमशीन और टीवी आते हैं। पिछले एक साल में इस श्रेणी की वृद्धि दर तकरीबन 200 प्रतिशत रही है। जनवरी में आयोजित सेल में इस श्रेणी की प्रतिदिन मांग में 5 गुना वृद्धि दर्ज की गई थी।  नए फुलफि‍लमेंट सेंटर कर्नाटक, हरियाणा, तेलंगाना,  पश्चिम बंगाल और उत्‍तर प्रदेश सहित नौ राज्‍यों में खोले जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement