Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेलवे की सभी ट्रेनों पर जल्द होंगे 22 कोच, वेटिंग का समय खत्म करने के लिए सरकार उठाएगी कदम

रेलवे की सभी ट्रेनों पर जल्द होंगे 22 कोच, वेटिंग का समय खत्म करने के लिए सरकार उठाएगी कदम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत शुरुआत में 300 रुटों का चुनाव किया गया है और योजना के पहले दौर में चुने हुए रूटों पर काम किया जाएगा

Manoj Kumar Written by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: January 02, 2018 20:38 IST
Railway- India TV Paisa
All trains to have 22 coaches soon says Railway Minister

नई दिल्ली। रेलगाड़ियों के देरी से स्टेशन पर पहुंचने की समस्या को दूर करने के लिए सरकार जल्द ही कदम उठाने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जल्दी ही सभी ट्रेनों में एक समान 22 कोच की व्यवस्था कर दी जाएगी ताकी किसी भी ट्रेन को किसी भी रूट पर भेजा जा सके। मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर कोई ट्रेन खराब हो जाए तो उसकी जगह जो दूसरी ट्रेन होगी उसमें भी पहली ट्रेन की तरह कोच होने चाहिए, लेकिन सभी ट्रेनों में अगर एक समान कोच होंगे तो उनको किसी भी रूट पर भेजा जा सकेगा।

रेल मंत्री ने कहा जल्दी ही सभी ट्रेनों में 22 कोच की व्यवस्था कर दी जाएगी, इसके अलावा प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग इसपर काम कर रहा है। फिलहाल देश में 12 कोच से लेकर 26 कोच की ट्रेनें चलती हैं। ऐसी परिस्थितियों में रेलवे के लिए एक ट्रेन को दूसरी ट्रेन से बदलना परेशानी भरा हो जाता है और इसमें समय की बर्बादी होती है जिसका खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ता है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के तहत शुरुआत में 300 रुटों का चुनाव किया गया है और योजना के पहले दौर में चुने हुए रूटों पर काम किया जाएगा। पहला दौर पूरा होने के बाद ट्रेनों के के समय में बदलाव होगा और जुलाई में बदले हुए समय की जानकारी दी जाएगी। जिन 300 रूटों का चुनाव हुआ है वह देश के सबसे व्यस्त रूट हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement