Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airtel अपना नेटवर्क बढ़ाने पर इस साल निवेश करेगी 20,000 करोड़ रुपए, चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा जियो से सहयोग

Airtel अपना नेटवर्क बढ़ाने पर इस साल निवेश करेगी 20,000 करोड़ रुपए, चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा जियो से सहयोग

टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि वह अपने नेटवर्क के विस्‍तार के लिए इस साल 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: September 27, 2017 17:10 IST
Airtel अपना नेटवर्क बढ़ाने पर इस साल निवेश करेगी 20,000 करोड़ रुपए, चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा जियो से सहयोग- India TV Paisa
Airtel अपना नेटवर्क बढ़ाने पर इस साल निवेश करेगी 20,000 करोड़ रुपए, चुनौतियों से निपटने के लिए मांगा जियो से सहयोग

नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बुधवार को कहा कि वह अपने नेटवर्क के विस्‍तार के लिए इस साल 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्‍तल ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि एयरटेल सितंबर तक इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और हम इस साल कुल 18,000 से 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कुल मिलाकर डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने में 50,000 से 60,000 करोड़ रुपए का निवेश कर रही हैं।  कार्यक्रम में मित्‍तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी व रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। मित्‍तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने व चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया।

मित्‍तल ने भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताया और कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है। इसके साथ ही मित्‍तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग भी मांगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement