Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब महज 23 रुपए में करें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, Aircel ने लॉन्च किए दो बड़े ऑफर

अब महज 23 रुपए में करें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, Aircel ने लॉन्च किए दो बड़े ऑफर

बुधवार को Aircel ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग का नया प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, इसकी वैलेडिटी एक दिन के लिए होगी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Updated on: December 22, 2016 11:20 IST
अब महज 23 रुपए में करें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, Aircel ने लॉन्च किए दो बड़े ऑफर- India TV Paisa
अब महज 23 रुपए में करें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल, Aircel ने लॉन्च किए दो बड़े ऑफर

नई दिल्ली। Reliance Jio  की धमाकेदार एंट्री के बाद टेलीकॉम सेक्टर में जारी टैरिफ वार रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसी जंग में अब एयरसेल (Aircel) भी शामिल हो गई है। बुधवार को एयरसेल ने अपने ग्राहकों के लिए 23 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग का नया प्लान लॉन्च किया है। हालांकि, इसकी वैलेडिटी एक दिन के लिए होगी।

एयरसेल दे रहा है कई खास ऑफर

एयरसेल ने बताया कि उसने कस्‍टमर्स के लिए फ्री डेटा और एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर भी लाया है। एयरसेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुपम वासुदेव ने कहा कि 23 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हम और कई ऑफर्स अपने कस्‍टमर्स को दे रहे हैं।

मिल रहा है अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डेटा

  • 23 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही एयरसेल ने 28 दिनों के लिए भी अनलिमिटेड कॉलिंक का स्‍पेशल ऑफर लॉन्च किया है।
  • इस ऑफर के जरिए ग्राहक लोकल और STD नंबर पर अनलिमिटेड कॉल की जा सकती है। साथ ही, फ्री डेटा भी मिल रहा है।
  • 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के लिए ग्राहक को 348 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।

तस्‍वीरों में देखिए क्‍या है रिलायंस जियो का हैप्‍पी न्‍यू ईयर ऑफर

Jio Welcome 2

Jio-1IndiaTV Paisa

jio-2IndiaTV Paisa

jio-3IndiaTV Paisa

jio-4IndiaTV Paisa

jio-5IndiaTV Paisa

jio-6IndiaTV Paisa

मिल रहा है इतने GD डेटा फ्री

  • 348 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग के इस ऑफर के साथ एयरसेल 1.5 GB तक मोबाइल डेटा भी फ्री दे रही है।
  • 4G इनेबल्‍ड स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स को ऑफर के तहत 1.5 GB 3G डेटा फ्री मिलेगा, जबकि अन्‍य को 500 MB मोबाइल डेटा फ्री मिलेगा।
  • अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री डेटा की वैलिडिटी भी 28 दिनों तक रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement