Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AirAsia का सबसे बड़ा ऑफर, अब कीजिए सिर्फ 99 रुपए में हवाई यात्रा

AirAsia का सबसे बड़ा ऑफर, अब कीजिए सिर्फ 99 रुपए में हवाई यात्रा

एयरलाइन कंपनी AirAsia ने वनवे हवाई यात्रा के दाम 100 रुपए से भी कम पर कर दिए हैं। कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा 16-22 जनवरी के बीच टिकट बुक करके उठा सकते हैं

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: January 18, 2017 8:20 IST
AirAsia का सबसे बड़ा ऑफर, अब कीजिए सिर्फ 99 रुपए में हवाई यात्रा- India TV Paisa
AirAsia का सबसे बड़ा ऑफर, अब कीजिए सिर्फ 99 रुपए में हवाई यात्रा

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी एयर एशिया (AirAsiaने वन-वे (एक तरफ से यात्रा) हवाई यात्रा के दाम 100 रुपए से भी कम पर कर दिए हैं। कस्टमर्स इस ऑफर का फायदा 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच टिकट बुक करके उठा सकते हैं। यह ऑफर मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच की यात्राओं पर मान्य होगा। इसके अलावा एयरपोर्ट टैक्स और अन्य चार्जिस भी आपको चुकाने पड़ेंगे हैं।

यह भी पढ़े: एयर एशिया की ‘2017 अर्ली बर्ड सेल’ शुरू, सिर्फ 407 रुपए में करें हवाई सफर

सिर्फ 99 रुपए में कीजिए हवाई यात्रा

  • एयरएशिया इंडिया ने देश भर में मौजूद अपने नेटवर्क स्पेशल लो फेयर्स का ऐलान किया है।
  • इस स्पेशल फेयर की शुरुआती कीमत 99 रुपए है।

चुनिंदा उड़ानों पर मिलेगी ये सुविधा

  • कंपनी ने यह खास ऑफर चुनिंदा डेस्टिशनेशन के लिए पेश किया है।
  • कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक इस विशेष ऑफर का फायदा उठाने के लिए 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 के बीच टिकट बुक करानी होगी।
  • इस ऑफर के तहत बुक कराई जाने वाली टिकिटों पर आप 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच ट्रैवल कर पाएंगे।

इन रूट्स पर मिलेगी ये सुविधा

  • एयरएशिया 11 डेस्टिनेशन के लिए यह ऑफर पेश कर रही है जिसमे बेंगलुरु, चंडीगढ़, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फांल, जयपुर, कोच्चि , नई दिल्लीय, पूणे, विजाग में ऑपरेट करती है।
  • वहीं, बेंगलुरु और नई दिल्लीो कंपनी के हब्स् हैं।
  • मौजूदा समय में कंपनी के पास 8 एयरबस ए320 एयरक्राफ्ट्स हैं।
  • हालांकि कंपनी के इस ऑफर के साथ कुछ नियम और शर्तें भी लागू हैं

ये हैं नियम व शर्ते

  • क्रेडिट, डेबिट या चार्ज कार्ड के जरिए पेमेंट्स पर नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस लागू होगा।
  • आपको बता दें कि टिकट फेयर में एयरपोर्ट टैक्स शामिल होगा।
  • इस ऑफर के तहत सीटें लिमिटेड होंगी और सभी फ्लाइट्स पर उपलब्ध नहीं होंगी।
  • साथ ही केवल नए खरीद पर यह फेयर्स लागू होंगे और फेयर्स वन वे ट्रैवल के लिए ही हैं।
  • टिकट के दाम खरीद के बाद वापस नहीं किए जाएंगे।

तस्‍वीरों में देखिए देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट

Airport

AgattiIndiaTV Paisa

shimlaIndiaTV Paisa

lehIndiaTV Paisa

mizoIndiaTV Paisa

CSTIndiaTV Paisa

IGIIndiaTV Paisa

एयर एशिया ने यह ऑफर उस समय पेश किया है जब बाकी एयरलाइन कंपनियां भी आकर्षक छूट में हवाई सफर कराने के लिए ऑफर पेश कर रही हैं। ट्रेन के किराये में लगातार बढ़ोत्तरी और सर्दियों में काफी लेट चलने के कारण अब यात्री फ्लाइट से ही सफर करना पसंद करने लगे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement