Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. AirAsia ने शुरू की डिस्‍काउंट टिकट सेल, 1099 रुपए में दे रही घरेलू मार्ग पर यात्रा करने का मौका

AirAsia ने शुरू की डिस्‍काउंट टिकट सेल, 1099 रुपए में दे रही घरेलू मार्ग पर यात्रा करने का मौका

AirAsia इंडिया ने शनिवार को डिस्‍काउंट टिकट सेल की घोषणा की है। इसके तहत यात्री बें घरेलू गंतव्‍य की यात्रा 1099 रुपए के शुरुआती किराये में कर सकते हैं।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 03, 2017 17:05 IST
AirAsia ने शुरू की डिस्‍काउंट टिकट सेल, 1099 रुपए में दे रही घरेलू मार्ग पर यात्रा करने का मौका- India TV Paisa
AirAsia ने शुरू की डिस्‍काउंट टिकट सेल, 1099 रुपए में दे रही घरेलू मार्ग पर यात्रा करने का मौका

नई दिल्‍ली। AirAsia इंडिया ने शनिवार को डिस्‍काउंट टिकट सेल की घोषणा की है। इसके तहत यात्री बेंगलुरु, नई दिल्‍ली, हैदराबाद, कोची, गोवा, श्रीनगर, रांची और कोलकाता जैसे घरेलू गंतव्‍य की यात्रा 1099 रुपए के शुरुआती किराये में कर सकते हैं। डिस्‍काउंट ऑफर के तहत मिलने वाले टिकट की बुकिंग 4 जून से 11 जून तक की जा सकती है। इस दौरान बुक किए गए टिकटों पर 15 जनवरी 2018 से 28 अगस्‍त 2018 के बीच यात्रा की जा सकेगी।

कंपनी ने कहा कि इस डिस्‍काउंट किराये में एयरपोर्ट फीस सहित सभी तरह के शुल्‍क शामिल हैं और यह टिकट सिंगल यात्रा के लिए मान्‍य होंगे। यात्री एयर एशिया बरहाद, थाई एयर एशिया, एयर एशिया एक्‍स बरहाद और इंडोनेशिया एयर एशिया एक्‍स के इंटरनेशनल गंतव्‍य जैसे कुआलालंपुर, बैंकॉक, फुकेट, क्रेबी और अन्‍य के लिए भी टिकट बुक कर सकते हैं। इनके टिकटों की शुरुआती कीमत 2,999 रुपए है।

यात्रीगण केवल 11,999 रुपए में एयर एशिया एक्‍स के बिजनेस क्‍लास में सिडनी, मेलबर्न, कोरिया, बाली के साथ ही साथ जापान की यात्रा कर सकते हैं। एयर एशिया इंडिया के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी अमर अबरोल ने कहा कि अगले साल की यात्रा योजना के लिए बिग सेल में टिकट बुक करवाना एक बेहतर विकल्‍प है। एयर एशिया की बेवसाइट और मोबाइल एप के जरिये की जानी वाली बुकिंग पर यह ऑफर लागू होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement