Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एयर इंडिया की फ्लाइट को करवाया लेट तो भरना होगा 15 लाख तक का जुर्माना, उपद्रवी यात्रियों के लिए बनाया नया नियम

एयर इंडिया की फ्लाइट को करवाया लेट तो भरना होगा 15 लाख तक का जुर्माना, उपद्रवी यात्रियों के लिए बनाया नया नियम

Air India ने कर्मचारियों पर हमले और उड़ान में देरी की घटनाओं के बाद सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए नया नियम बनाया है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: April 17, 2017 17:00 IST
Air India की फ्लाइट को करवाया लेट तो भरना होगा 15 लाख तक का जुर्माना, उपद्रवी यात्रियों के लिए बनाया नया नियम- India TV Paisa
Air India की फ्लाइट को करवाया लेट तो भरना होगा 15 लाख तक का जुर्माना, उपद्रवी यात्रियों के लिए बनाया नया नियम

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) ने अपने कर्मचारियों पर हमले और उड़ान में देरी की घटनाओं के बाद सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। सोमवार को एयरलाइन ने उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए नया नियम बनाया है। इसके तहत यात्रियों को 5 लाख से 15 लाख रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। गौरतलब है कि हाल में ही शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ के मारपीट की थी। इसके बाद कंपनी ने ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

कितनी देरी पर कितना जुर्माना

एयर इंडिया ने 5 लाख से 15 लाख रुपए तक जुर्माना लगाने का फैसला किया है। उपद्रवी यात्रियों के कारण 1 घंटे की देरी होती है तो एयरलाइन 5 लाख रुपए जुर्माना वसूलेगी। वहीं दो घंटे की देरी के लिए 10 लाख रुपए तक चुकाना होगा। कंपनी ने कहा कि उड़ान में 2 घंटे से अधिक की देरी होती है तो 15 लाख रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा।

एयर इंडिया ने जारी किए दिशा निर्देश

एयरलाइन ने कहा कि घटना के बाद कोई भी कर्मचारी किसी भी मीडिया के साथ प्रत्यक्ष संपर्क नहीं करेगा। भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धारा के तहत तुरंत एफआईआर या पुलिस शिकायत दर्ज की जाएगी। जब ऐसी घटना होती है तो सबसे पहले एयरपोर्ट मैनेजर, एसएम, आरडी, सीडी या सीएमडी ऑफिस को सूचित करना होगा। इसके अलावा उपद्रवी यात्रियों को संभालने के लिए हवाई अड्डे या सुरक्षा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement