Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ADB करेगा भारत के विकास में मदद, इस साल तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की योजना

ADB करेगा भारत के विकास में मदद, इस साल तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की योजना

एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) भारत में मजबूत वृद्धि का समर्थन करने के लिए अपनी उधारी इस साल बढ़ाकर तीन अरब डॉलर करने का इच्छुक है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: May 07, 2016 15:51 IST
ADB करेगा भारत के विकास में मदद, इस साल तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की योजना- India TV Paisa
ADB करेगा भारत के विकास में मदद, इस साल तीन अरब डॉलर का कर्ज देने की योजना

फ्रेंकफर्ट। एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) भारत में मजबूत वृद्धि का समर्थन करने के लिए अपनी उधारी इस साल बढ़ाकर तीन अरब डॉलर करने का इच्छुक है। एडीबी के अध्यक्ष ताकेहिको नाकाओ ने बैंक की सालाना बैठक में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, मार्च में अपनी यात्रा के दौरान मैंने भारत को कर्ज बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया था। भारत को बुनियादी ढांचे के लिए अधिक वित्तपोषण की जरूरत है और हमें यह करके खुशी होगी ताकि भारत में और मजबूत वृद्धि का समर्थन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बैंक की योजना भारत को अपनी उधारी बढ़ाकर इस साल तीन अरब डॉलर करने की है, जबकि 2015 में उसने लगभग 2.2 अरब डॉलर का कर्ज दिया था। यह उधार सरकारी स्तर पर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर इसमें निजी क्षेत्र के उधार को भी शामिल कर लिया जाए तो यह 3.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि यह उधारी भी अगले साल तक बढ़कर चार अरब डॉलर पर पहुंच जाएगी। एडीबी ने 1986 में भारत में अपना उधार कार्य करना शुरू किया। इस दौरान एडीबी ने सरकार के स्तर पर कुल 33.1 अरब डॉलर के 197 कर्ज को मंजूरी दी। 31 दिसंबर 2015 की स्थिति के अनुसार इसमें 11.4 अरब डॉलर के 84 ऋण चल रहे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement