Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्‍त ने कहा, DBT योजना से सरकार ने 83,000 करोड़ रुपए बचाए

निति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्‍त ने कहा, DBT योजना से सरकार ने 83,000 करोड़ रुपए बचाए

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा किस प्रकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना के जरिए सरकार 83,000 करोड़ रुपए की बचत करने में कामयाब रही है।

Manish Mishra Edited by: Manish Mishra
Updated on: April 05, 2018 11:49 IST
NITI Aayog CEO Amitabh Kant- India TV Paisa

NITI Aayog CEO Amitabh Kant, DBT

नई दिल्ली नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त ने कहा किस प्रकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) योजना के जरिए सरकार 83,000 करोड़ रुपए की बचत करने में कामयाब रही है। उन्होंने डिजिटलीकरण की जोरदार शब्दों में वकालत की। कान्त ने कहा कि डिजिटलीकरण ने भारत को प्रगतिशील, प्रभावी समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि आधार और डीबीटी को जोड़ने से सरकार को 83,000 करोड़ रुपए की बचत करने में मदद मिली है। हमने 2.7 करोड़ जाली राशन कार्ड रद्द किए।

NCAER के एक समारोह में उन्‍होंने कहा कि डिजिटलिकरण की दिशा में भारत को आक्रामक तौर पर आगे बढ़ने की जरूरत है। इसके साथ ही प्राइवेसी के नियम भी सख्‍त होने चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement