Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रगति मैदान में 19- 20 जुलाई को पांचवें International Police Expo 2019 का होगा आयोजन

प्रगति मैदान में 19- 20 जुलाई को पांचवें International Police Expo 2019 का होगा आयोजन

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 19-20 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो’ का आयोजन किया जा रहा है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: July 13, 2019 16:32 IST
5th International Police Expo 2019 will run pragati maidan from 19 to 20th July 2019 । - India TV Paisa
Photo:SOCIAL MEDIA

5th International Police Expo 2019 will run pragati maidan from 19 to 20th July 2019 

नयी दिल्ली। आंतरिक सुरक्षा किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। दुनियाभर में बढ़ते आतंकवाद, साइबर अपराधों तथा समूहों के बीच विवाद की घटनाओं को देखते हुये आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने की मांग तेज़ी से बढ़ी है। ऐसी स्थिति के मद्देनजर यहां राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 19-20 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो’ का आयोजन किया जा रहा है। 

भारत सहित 25 से अधिक देशों की कंपनियां इस ‘इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो’ में अपने आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित करेंगी। ये कंपनियां अपने अत्याधुनिक आग्नेयास्त्रों, गोला-बारूद, ड्रोन, दंगा नियन्त्रण उपकरणों, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों एवं बचाव तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। 

इसमें सिंगापुर, इजरायल, कोरिया, ताइवान, चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, मलेशिया, जर्मनी, आस्ट्रेलिया, पौलेण्ड सहित अन्य देशों की कंपनियां भाग लेंगी। पुलिस एक्स्पो का आयोजन एशिया में कारोबारी मेलों, प्रदर्शनी एवं सम्मेलनों के अग्रणी आयोजनकर्ता नेक्सजेन एक्जिबीशन द्वारा किया जाएगा। दुनिया भर से 100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठन और जाने-माने ब्रांड जैसे ग्लोक पिस्टल्स, आईडेमिया, फोस्टर प्लस फ्रीमैन, रोडर एचटीएच होकर जीएमबीएच, सिस्टूल्स, थर्ड आई, सेलेब्राईट, मनित ग्रुप अंसारी प्रेसीज़न, कमल नयन, डेक्कालीप टेक्नोलाजीज एलएलपी के एक्सपो में भाग लेने की उम्मीद है। 

नेक्सजेन एक्जिबीशन प्रा. लि़ के निदेशक विपिन कुमार बंसल का कहना है, ‘‘आज के दौर में अत्याधुनिक, प्रभावी एवं लागत-प्रभावी सुरक्षा समाधानों की मांग तेजी से बढ़ रही है। 21वीं सदी में आंतरिक सुरक्षा के नये खतरों से देश को सुरक्षित रखने के उपायों को देखते हुये छोटी सी अवधि में इंटरनेशनल पुलिस एक्स्पो ने नए रूझानों एवं आधुनिक खोजों की क्षमता के साथ पुलिस, सीआरपीएफ एवं सुरक्षा उद्योग में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है।’’ एक्सपो से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement