Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ये दो कारोबारी बड़ी सफाई से बैंकों को लगाते थे चूना, भेजे गए ED की 10 दिन की हिरासत में

ये दो कारोबारी बड़ी सफाई से बैंकों को लगाते थे चूना, भेजे गए ED की 10 दिन की हिरासत में

दिल्ली की एक अदालत ने बैंकों को 2,240 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में दो कारोबारियों को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दस दिन की हिरासत में भेज दिया है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: August 29, 2017 9:39 IST
ये दो कारोबारी बड़ी सफाई से बैंकों को लगाते थे चूना, भेजे गए ED की 10 दिन की हिरासत में- India TV Paisa
ये दो कारोबारी बड़ी सफाई से बैंकों को लगाते थे चूना, भेजे गए ED की 10 दिन की हिरासत में

नई दिल्ली दिल्ली की एक अदालत ने बैंकों को 2,240 करोड़ रुपए का चूना लगाने के आरोप में दो कारोबारियों को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दस दिन की हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश पंडित ने ED द्वारा आगे की जांच के लिए हिरासत की जरूरत बताए जाने पर सूर्य विनायक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशकों संजय जैन और राजीव जैन को हिरासत में भेजने का आदेश दिया। आरोपियों को ED ने 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था और तब दोनों को ED की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में दोनों को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में रखा गया था। इसी संबंध में दायर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक अन्य मामले में आरोपियों को हाल ही में जमानत मिली थी।

यह भी पढ़ें : आयकर विभाग ने 2 लाख रुपए से अधिक के नकद लेनदेन को लेकर फिर किया आगाह, कड़े जुर्माने की दिलाई याद

ED का पक्ष रख रहे अधिवक्ता नीतेश राणा ने अदालत से कहा कि पैसे का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है। उन्होंने इनकी 14 दिनों की हिरासत की मांग की। उनका कहना था कि दोनों निदेशक जांच के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं और उन्हें इसके लिए अलग किए जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : बलात्‍कार के जुर्म में 10 साल की सजा पाने वाले गुरमीत राम रहीम की एक दिन की कमाई कर देगी हैरान

उल्लेखनीय है कि इन दोनों के ऊपर दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 100 से अधिक मुखौटा कंपनियों के जरिए बैंक के पैसे का हेर-फेर करने का आरोप है। कंपनी ने कथित तौर पर बैंकों के 2,240 करोड़ रुपए का हेर-फेर किया है जिससे बैंकों के समूह को नुकसान उठाना पड़ा। इस संबंध में पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर CBI ने मुकदमा दर्ज किया था। बाद में ED ने भी इस संबंध में मामला दर्ज किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement