Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. म्‍यूचुअल फंड्स पर डिविडेंड टैक्‍स लगाने की तैयारी में सरकार, निवेशकों पर पड़ेगा 740 करोड़ रुपए का बोझ

म्‍यूचुअल फंड्स पर डिविडेंड टैक्‍स लगाने की तैयारी में सरकार, निवेशकों पर पड़ेगा 740 करोड़ रुपए का बोझ

आप म्‍यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं तो यह खबर आपको मुश्किल में डाल सकती है। सरकार अगल वित्‍त वर्ष से डिविडेंड पर 10 फीसदी टैक्‍स लगाने की तैयार कर रही है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 18, 2017 15:05 IST
म्‍यूचुअल फंड्स पर डिविडेंड टैक्‍स लगाने की तैयारी में सरकार, निवेशकों पर पड़ेगा 740 करोड़ रुपए का बोझ- India TV Paisa
म्‍यूचुअल फंड्स पर डिविडेंड टैक्‍स लगाने की तैयारी में सरकार, निवेशकों पर पड़ेगा 740 करोड़ रुपए का बोझ

हालांकि उद्योग संगठन एसोसिएशन आॅफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (एएमएफआई) इस मामले को पहले ही वित्‍त मंत्रालय के समक्ष रख चुका है। उसे उम्मीद है कि सरकार उसकी मांग पर ध्यान देगी और योजना को ठंडे बस्ते में डाल देगी। कर विभाग द्वारा हाल ही में आयकर कानून 2017 की धारा 115बीबीडीए में संशोधन को अधिसूचित किये जाने के बाद यह आशंका सामने आयी है। इस संशोधन के अनुसार अगर करदाता की आय 10 लाख रुपये से अधिक है तो शेयर में म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश पर प्राप्त डिविडेंड के ऊपर 10 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा। यहभी पढ़ें: एक साल में बैंकिंग म्यूचुअल फंड्स में मिले 60% के बड़े रिटर्न, आपके पास भी है मौका

इक्विटी लिंक्ड म्यूचुअल फंड उद्योग करीब 7,000 अरब रुपए का है और कंपनियां औसतन 1.4 प्रतिशत डिविडेंड भुगतान करती हैं जो 7,400 करोड़ रुपए बनता है। इस पर 10 प्रतिशत की दर से कर लगेगा। उद्योग विशेषग्यों के अनुसार अगर योजना लागू होती है तो अगले साल अप्रैल से करीब 740 करोड़ रुपए का अतिरिक्त कर बोझा पड़ेगा। फिलहाल म्यूचुअल फंड को आयकर कानून की धारा 1203डी के तहत म्यूचुअल फंड में निवेश पर कर से छूट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement