अपने पसंद के चैनल चुनकर नौ करोड़ लोग नई शुल्क व्यवस्था में आए: ट्राई प्रमुख
बिज़नेस | 10 Feb 2019, 4:17 PMदूरसंचार नियामक ट्राई ने कहा कि 17 करोड़ में से 9 करोड़ केबल टीवी और डीटीएच ग्राहक अपनी पंसद के चैनल चुनकर नई शुल्क व्यवस्था में आ गए हैं। उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए ट्राई लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये है।