Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बजट 2022
  4. Budget Demand: रत्न एवं आभूषण उद्योग की सोने पर सीमाशुल्क घटाने की मांग

Budget Demand: रत्न एवं आभूषण उद्योग की सोने पर सीमाशुल्क घटाने की मांग

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के वाइस-चेयरमैन शंकर सेन ने कहा कि हमने वित्त मंत्रालय से इसे घटाकर चार प्रतिशत करने की सिफारिश की है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 24, 2019 19:56 IST
Gem and jewellery industry seeks lower customs duty on gold- India TV Paisa
Photo:GEM AND JEWELLERY

Gem and jewellery industry seeks lower customs duty on gold

कोलकाता। रत्न एवं आभूषण उद्योग ने सरकार से सोमवार को आगामी बजट में सोने पर सीमाशुल्क घटाने की मांग की है। केन्द्र सरकार वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पांच जुलाई को संसद में पेश करेगी। सोने पर वर्तमान में 10 प्रतिशत सीमाशुल्क लगता है। 

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के वाइस-चेयरमैन शंकर सेन ने कहा कि हमने वित्त मंत्रालय से इसे घटाकर चार प्रतिशत करने की सिफारिश की है। सेन ने संवाददाताओं से कहा कि सोने पर शुल्क में कमी से बड़े पैमाने पर तस्करी रोकने में मदद मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि 'हमने गणना की है और पाया है कि सरकार की आमदनी को होने वाले नुकसान की भरपाई तस्करी की गतिविधियों में कमी से हो जाएगी क्योंकि वह बहुत आकर्षक नहीं रह जाएगी।'' 

सेन ने कहा कि इससे सोने की दाम में भी कमी आएगी। 

परिषद ने सरकार से आभूषणों की मासिक किस्तों में खरीदारी की अनुमति देने का भी आग्रह किया है। वर्तमान में आरबीआई इसकी अनुमति नहीं देता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Budget News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement