Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टीवीएस मोटर्स ने लॉन्च किया TVS NTORQ 125 Race Edition, जानिए कीमत और फीचर के बारे में

टीवीएस मोटर्स ने लॉन्च किया TVS NTORQ 125 Race Edition, जानिए कीमत और फीचर के बारे में

दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने आज गुरुवार को टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 रेस एडिशन (TVS Ntorq 125 Race Edition) लॉन्च किया है। रेस एडिशन अब सिग्नेचर एलईडी डीआरएलएस और एलईडी हेडलैम्प के साथ आता है। 

India TV Business Desk Written by: India TV Business Desk
Published on: September 19, 2019 13:54 IST
TVS NTORQ 125 Race Edition- India TV Paisa

TVS NTORQ 125 Race Edition

नई दिल्ली। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने आज गुरुवार को टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 रेस एडिशन (TVS Ntorq 125 Race Edition) लॉन्च किया है। रेस एडिशन अब सिग्नेचर एलईडी डीआरएलएस और एलईडी हेडलैम्प के साथ आता है। इसके अतिरिक्त, यह हेजर्ड लैंप से सुसज्जित है जिसे लाल रंग के खतरनाक स्विच द्वारा सक्षम किया जा सकता है।इस खास स्कूटर को मैट ब्लैक, मेटालिक ब्लैक और मेटालिक रेड कलर के शानदार तीन कलर वेरियेंट में लॉन्च किया गया है। TVS NTORQ 125 रेस एडिशन की कीमत 62,995 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

लॉन्च के मौके पर टीवीएस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि लॉन्च के बाद से, टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 अपने जनरल जेड ग्राहकों का प्रिय बन गया है। उनके प्यार को उनके सोशल मीडिया हैंडल, खासकर इंस्टाग्राम पर बड़े पैमाने पर दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस खास स्कूटर को 37 साल के टीवीएस रेसिंग की एक समृद्ध वंशावली पर बनाया गया है और उसी को मनाने के लिए रेस एडिशन लॉन्च किया गया है। आज, लगभग 4 लाख युवा उपभोक्ता एनटीओआरक्यूआईएन पर गर्व कर रहे हैं। हमने चुनिंदा शहरों में TVS NTORQ 125 रेस एडिशन के लिए ऑनलाइन प्री-बुकिंग भी खोल दी है। 

TVS NTORQ 125 Race Edition

TVS NTORQ 125 Race Edition

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला भारत का पहला स्कूटर है TVS NTORQ 125

बता दें कि TVS NTORQ 125, भारत का पहला ब्लूटूथ से जुड़ा स्कूटर है, जो प्रदर्शन, शैली और प्रौद्योगिकी के लिए काफी बेहतर है। स्कूटर को एक विशेष एप्लिकेशन टीवीएस कनेक्ट से जोड़ा गया है।रेस एडिशन उपयोगकर्ता यूजर इंटरफेस तक पहुंच सकते हैं। फरवरी 2018 में लॉन्च किए गए TVS NTORQ 125 ने अपने लक्षित दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी है। ये दोपहिया CVTi-REVV 124.79cc, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC इंजन के साथ आता है। इसके इंजन क्षमता की बात की जाए तो 6.9kW@7500 rpm / 9.4 PS @ 7500 rpm और 10.5 Nm @ 5500 rpm है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement