Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Triumph ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल, 8.5 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

Triumph ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल, 8.5 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता Triumph Motorcycles ने अपनी ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल को लॉन्‍च किया। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपए है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: June 12, 2017 14:57 IST
Triumph ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल, 8.5 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत- India TV Paisa
Triumph ने लॉन्‍च की ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल, 8.5 लाख रुपए है एक्‍स-शोरूम कीमत

नई दिल्‍ली। ब्रिटिश सुपरबाइक निर्माता Triumph Motorcycles ने अपनी ऑल-न्‍यू Street Triple S मोटरसाइकल को लॉन्‍च किया। इसकी दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपए है। कंपनी देश में 5 विभिन्‍न श्रेणियों में 16 मॉडल की बिक्री करती है। इनमें से केवल 20 प्रतिशत को मानेसर प्‍लांट में असेंबल किया जाता है।

चालू वित्‍त वर्ष में कंपनी का लक्ष्‍य करीब 200 यूनिट स्‍थानीय स्‍तर पर तैयार करने का लक्ष्‍य है। सुंबले ने कहा कि हम मेड इन इंडिया में भागीदार बनना चाहते हैं और अगले साल हम 1200 यूनिट को स्‍थानीय स्‍तर पर असेंबल करेंगे। कंपनी के अधिकांश प्रोडक्‍ट अभी थाईलैंड और यूके से आयात हो रहे हैं। नई बाइक स्‍ट्रीट ट्रिपल एस को कंपनी के मानेसर प्‍लांट में असेंबल किया जाएगा।

सुंबले ने कहा कि इस साल कंपनी को अपनी नई स्‍ट्रीट ट्रिपल एस की 250-300 यूनिट बाइक बिकने की उम्‍मीद है। साल के दौरान कंपनी कुल 1200-1300 यूनिट बिक्री का लक्ष्‍य लेकर चल रही है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की बुकिंग करना शुरू कर दिया है और इसकी डिलीवरी 14 डीलरशिप के जरिये अगले हफ्ते से शुरू होने की उम्‍मीद है।

नई स्‍ट्रीट ट्रिपल एस में 765 सीसी का इंजन है और इसमें स्विचएबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल और डीआरएल हैडलाइट्स हैं। इसमें एबीएस, विभिन्‍न राइडिंग मोड और एलसीडी इंस्‍ट्रूमेंट पैक भी साथ में दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement