Tuesday, March 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. टाटा मोटर्स की टियागो ने दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया, 2016 में हुई थी लॉन्‍च

टाटा मोटर्स की टियागो ने दो लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया, 2016 में हुई थी लॉन्‍च

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक श्रेणी में शुरुआती कार टिएगो की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 15, 2019 15:09 IST
tata tiago- India TV Paisa

tata tiago

वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक श्रेणी में शुरुआती कार टिएगो की कुल दो लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है। 

कंपनी ने अप्रैल, 2016 में इस कार को पेश किया था। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने बयान में कहा, ‘‘ अपने उत्पादन के तीसरे साल में होने के बावजूद टिएगो उन कुछ हैचबैक मॉडलों में से एक है जिसकी बुकिंग में अभी भी सकारात्मक वृद्धि बनी हुई है।’’ टिएगो पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

ये हैं टियागो की खासियत

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा Tiago में पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं।
कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन दिया गया है।
इसकी पावर 85 पीएस और टॉर्क 114 एनएम है। इसका माइलेज 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर है।
डीज़ल वेरिएंट में 1.1 लीटर रेवोटॉर्क इंजन की पावर 70 पीएस और टॉर्क 140 एनएम है।
इसका माइलेज 27.28 किमी प्रति लीटर है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
फीचर्स की बात करें तो टियागो में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
हमरन का ये इंफोटेनमेंट सिस्‍टम यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
इसके अलावा Tiago के केबिन में साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स दिए गए हैं।
Tiago में कूल्ड ग्लोव बॉक्स और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement