Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पियाजियो ने भारतीय बाजार में पेश किया पोर्टर 700, टाटा ऐस से होगा मुकाबला

पियाजियो ने भारतीय बाजार में पेश किया पोर्टर 700, टाटा ऐस से होगा मुकाबला

पियाजियो ने भारत में छोटा वाणिज्यिक वाहन उतार दिया है। यह वाहन पोर्टर 700 नाम से बाजार में लांच किया गया है। इसकी कीमत 3.18 लाख रुपए है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 14, 2017 21:50 IST
पियाजियो ने भारतीय बाजार में पेश किया पोर्टर 700, टाटा ऐस से होगा मुकाबला- India TV Paisa
पियाजियो ने भारतीय बाजार में पेश किया पोर्टर 700, टाटा ऐस से होगा मुकाबला

मुम्बई। ऑटोमोबाइल क्षेत्र की दिग्‍गज इटेलियन कंपनी पियाजियो ने भारत में छोटा वाणिज्यिक वाहन उतार दिया है। यह वाहन पोर्टर 700 नाम से बाजार में लांच किया गया है। इसकी कीमत 3.18 लाख रुपए(एक्‍स शोरूम महाराष्‍ट्र) है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मार्केट लीडर टाटा ऐस से होगा। इसके अलावा महिंद्रा और अशोक लीलेंड जैसी कंपनियों के प्रोडक्‍ट को भी कड़ी टक्‍कर देगा।

पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट रवि चोपड़ा ने कहा कि पियाजियो इस श्रेणी खासकर स्थानीय मालढुलाई बाजार में अपनी उपस्थित को और मजबूत बनाने पर ध्यान दे रही है। कंपनी का यह चार पहियों वाला छोटा लोडिंग वाहन है। चोपड़ा ने कहा कि कंपनी के तिपहिया और चौपहिया वाहन कारोबार साथ साथ चलते रहेंगे। यह भी पढ़ें : भारतीय बाजार में आ गईं Moto Guzzi की बाइक्‍स, MGX-21 की कीमत 28 लाख

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement