Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. निसान लाया ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’, कार की खरीद पर जीत सकते हैं 4 करोड़ तक का कैशबैक

निसान लाया ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’, कार की खरीद पर जीत सकते हैं 4 करोड़ तक का कैशबैक

निसान ने दिवाली के अवसर पर कंपनी ने ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’ शुरू किया है। इसमें कंपनी निसान और डेटसन की कारों पर 4 करोड़ रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: October 03, 2017 20:15 IST
निसान लाया ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’, कार की खरीद पर जीत सकते हैं 4 करोड़ तक का कैशबैक- India TV Paisa
निसान लाया ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’, कार की खरीद पर जीत सकते हैं 4 करोड़ तक का कैशबैक

नई दिल्‍ली। दिवाली से पहले हर ओर से ऑफर्स की भरमार हो रही है। ऐसे में कार कंपनियां कैसे पीछे रह सकती हैं। जापानी कंपनी निसान भी शानदार ऑफर लेकर आई है। दिवाली के अवसर पर कंपनी ने ‘बिगेस्‍ट दिवाली कार्निवल’ शुरू किया है। इसमें कंपनी निसान और डेटसन की कारों पर 4 करोड़ रुपए का कैशबैक ऑफर कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी का यह ऑफर 7 अक्‍टूबर से शुरू होगा। आप 10 अक्‍टूबर तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहकों को निसान की कारों पर 50 हजार रुपए तक के लाभ और डेटसन की कारों पर 15000 रुपए के लाभ मिल रहे हैं।

इस ऑफर के संबंध में निसान मोटर इंडिया के सेल्‍स एवं मार्केटिंग हैड जैरोम साइगोट ने बताया कि दिवाली के अवसर पर कंपनी पहली बार सबसे बड़े ऑफर लेकर आई है। यहां पर कंपनी 4 करोड़ रुपए तक के कैशबैक ऑफर कर रही है। ग्राहकों को यह लाभ निसान की सभी कारों जैसे एसयूवी टैरानो, सेडान कार सनी और हैचबैक कार माइक्रा पर मिलेगी। इसके साथ ही ग्राहक डेटसन गो, डेटसन गो प्‍लस और डेटसन रेडी गो के 800 सीसी एवं 1 लीटर वाले वेरिएंट पर भी इस कैशबैक सहित दूसरे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

कैशबैक स्‍कीम के साथ ही ग्राहकों को कई और भी ऑफर मिल रहे हैं। निसान की कारों की बात करें तो यहां पर 50 हजार रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं। इसमें फ्री इंश्‍योरेंस के साथ 30000 रुपए तक का एक्‍सचेंज बोनस भी शामिल हैं। वहीं डेटसन कारों की बात करें तो कंपनी 15,000 तक के लाभ इस ऑफर के दौरान दे रही है। इसके अलावा कंपनी की ओर से कार फाइनेंस करवाने पर 7.99 फीसदी ब्‍याज की रियायती दर पर कार लोन ले सकते हैं। कंपनी सरकारी कर्मचारियों को भी खास ऑफर दे रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement