Wednesday, April 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई SUV AMG G 63 और AMG GLS 63, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू

मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई SUV AMG G 63 और AMG GLS 63, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू

जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़ियां मर्सिडीज AMG G 63 एडिशन 463 और मर्सिडीज AMG GLS 63 भारतीय बाजार में पेश की।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: June 14, 2017 16:05 IST
मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई SUV AMG G 63 और AMG GLS 63, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू- India TV Paisa
मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की दो नई SUV AMG G 63 और AMG GLS 63, कीमत 1.58 करोड़ रुपए से शुरू

नई दिल्ली। जर्मन लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने दो नयी एसयूवी गाड़ियां मर्सिडीज AMG G 63 एडिशन 463 और मर्सिडीज AMG GLS 63 भारतीय बाजार में पेश की। जिनकी कीमत पुणे शोरूम में क्रमश: 2.17 करोड़ रुपए और 1.58 करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस साल भारत में यह पांचवां व छठा नया वाहन पेश किया है। कंपनी ने पिछले साल कुल 13 वाहन भारतीय बाजार में पेश किए थे। यह भी पढ़े: मर्सिडीज ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी SUV मेबैक G650 लैंडोलेट, कीमत 3.34 करोड़ रुपए

No

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा

इन गाड़ियों की पेशकश से एसयूवी पोर्टफोलियो में उसके वाहनों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा कि इस पेशकश के साथ कंपनी ने भारत में अपने एएमजी पोर्टफोलियो को मजबूत किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह इसमें अग्रणी बनी रहेगी।

No

सिर्फ 5.4 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार

नई मर्सडीज – AMG G 63 में 5.5 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है जो मात्र 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। नई कारों में ऑफ रोड रिडक्शन गियर और इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। यह भी पढ़े: मर्सडीज ने एस-क्लास का कॉनसर्स एडिशन उतारा, कीमत 1.32 करोड़ रुपए

No

यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुई नई मर्सिडीज E-Class, 56.15 लाख रुपए की कार BMW और Audi को देगी टक्‍कर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement