Tuesday, April 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mercedes-Benz ने लॉन्‍च किए C300 और S500 कैबरिओलेट मॉडल, कीमत है 60 लाख से 2.25 करोड़ रुपए

Mercedes-Benz ने लॉन्‍च किए C300 और S500 कैबरिओलेट मॉडल, कीमत है 60 लाख से 2.25 करोड़ रुपए

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Mercedes-Benz ने दो नए मॉडल C300 और S500 कैबरिओलेट भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। कीमत क्रमश: 60 लाख रुपए व 2.25 करोड़ रुपए है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: November 09, 2016 17:38 IST
Mercedes-Benz ने लॉन्‍च किए C300 और S500 कैबरिओलेट मॉडल, कीमत है 60 लाख से 2.25 करोड़ रुपए- India TV Paisa
Mercedes-Benz ने लॉन्‍च किए C300 और S500 कैबरिओलेट मॉडल, कीमत है 60 लाख से 2.25 करोड़ रुपए

  • C300 Cabriolet की दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत 60 लाख रुपए है।
  • S500 Cabriolet की दिल्‍ली एक्‍सशोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपए है।
नई दिल्‍ली।  जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Mercedes-Benz ने दो नए मॉडल C300 और S500 कैबरिओलेट भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। दिल्ली शोरूम में इन कारों की कीमत क्रमश: 60 लाख रुपए व 2.25 करोड़ रुपए है।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोनाल्ड फोल्गर ने कहा कि

कंपनी की यह पेशकश अपने श्रेष्ठ उत्पादों को भारतीय बाजार में पेश करने की उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। एस क्लास कैबरिओलेट 1971 के बाद से पेश पहली कैबरियोलैट है। इसके साथ ही भातर में पेश की जाने वाली यह एस क्लास में पहली कैबरिओलेट है।

  • उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत में इस गाड़ी के प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिलेगा।
  • सी300 कैबरिओलेट में 2.0 लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन है।
  • यह 241 एचपी की शक्ति और 370 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
  • इसमें 9-स्‍पीड डुअल क्‍लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्‍टम है।
  • यह कार 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • एस500 कैबिरिओलेट में 4.7 लीटर वी8 बाय-टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है।
  • जो 443 एचपी की शक्ति और 700 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें भी 9-स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स है।
  • यह कार 4.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्‍पीड हासिल कर सकती है। इसकी अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • इन दोनों गाडि़यों में मेटल फि‍निश्‍ड स्‍पीकर के साथ बुरमास्‍टर 3डी साउंड सिस्‍टम और 12.3 इंच का टच स्‍क्रीन लगा हुआ है।
  • इन दोनों कारों में 19 इंच के एलॉय व्‍हील, एयरमैटिक सस्‍पेंशन लगा हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement