Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्‍यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार

मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्‍यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार

मारुति ने इसी महीने 16 तारीख को भारतीय बाजार में डिजायर को 5.45 लाख रूपए में उतारा है। इस कार को 44 हजार से ज्‍यादा बुकिंग मिल गई हैं।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 30, 2017 12:21 IST
मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्‍यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार- India TV Paisa
मारुति डिजायर को मिली 44000 से ज्‍यादा बुकिंग, डिलिवरी के लिए 10 हफ्ते करना होगा इंतजार

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी के साथ एक बार फिर हिस्‍ट्री रिपीट जैसी स्थिति हो गई है। ब्रेजा और बलेनो के बाद अब कंपनी द्वारा हाल ही में पेश की गई नई सेडान डिजायर (Dzire ) के लिए खरीदारों की कतारें लग गई हैं। मारुति ने इसी महीने 16 तारीख को डिजायर को भारतीय बाजार में 5.45 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारा है। लेकिन लॉन्‍चिंग के दो हफ्ते के भीतर ही इस कार को 44 हजार से ज्‍यादा बुकिंग मिल गई हैं। वहीं इस कार के लिए वेटिंग पीरिएड भी बढ़कर 8 से 10 हफ्ते यानि कि 2 से ढाई महीने पहुंच गया है।

ये हैं डिजायर के फीचर्स

मारुति की इन कारों पर भी है वेटिंग

इससे पहले कंपनी ने कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी विटारा और प्रीमियम हैचबैक बलेनो को भारतीय बाजार में उतारा था। लेकिन लॉन्‍चिंग के बाद से ही दोनों कारों पर भारी वेटिंग पीरिएड चल रहा है। दिल्‍ली के मारुति शोरूम की बात करें तो यहां बलेनो के लिए 20 महीने तक के लिए वेटिंग दी जा रही है। वहीं विटारा ब्रेजा पर 6 महीने से ज्‍यादा की वेटिंग चल रही है। यह भी पढ़ें :लॉन्‍च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी

तस्‍वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर

Jeep Wrangler

jeep-wrangler-4Jeep Wrangler

jeep-wrangler-1Jeep Wrangler

jeep-wrangler-2Jeep Wrangler

jeep-wrangler-5Jeep Wrangler

jeep-wrangler-3Jeep Wrangler

jeep-wrangler-6Jeep Wrangler

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement