Friday, April 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Mahindra ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर जिवो, कीमत 3.90 लाख रुपए से शुरू

Mahindra ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर जिवो, कीमत 3.90 लाख रुपए से शुरू

Mahindra ने नया छोटा ट्रैक्टर जिवो लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.90 लाख रुपए से लेकर 4.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) तक रखी है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: April 11, 2017 11:19 IST
Mahindra ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर जिवो, कीमत 3.90 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa
Mahindra ने लॉन्च किया नया ट्रैक्टर जिवो, कीमत 3.90 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली। एमएंडएम (Mahindra & Mahindra) ने नया छोटा ट्रैक्टर जिवो लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 3.90 लाख रुपए से लेकर 4.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम महाराष्ट्र) तक रखी है। इसकी बिक्री महाराष्ट्र एवं गुजरात राज्यों में 25 अप्रैल से शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़े: महिंद्रा ने पेश की लिमिटेड एडिशन स्‍कॉर्पियो एडवेंचर , दिल्‍ली में कीमत 13.1 लाख से शुरू

एमएंडएम के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पवन गोयंका कहते है कि

इनोवेशन और तकनीक को अपना आधार बनाते हुए महिंद्रा द्वारा वर्तमान में खेती करने वाले किसानों को काफी लाभ पहुंचेगा। किसानों के लिए हमने फॉर्मिंग 3.0 प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिससे कृषि करने के तरीके को अगले मुकाम पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। ऐसे में जिवो प्लेटफॉर्म इस दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

 यह भी पढ़े: महिंद्रा ने लॉन्च किया एसयूवी थार का टॉय वर्जन, कीमत 17,900 रुपए

बेहद दमदार है ट्रैक्टर का इंजन 

  • महिंद्रा जिवो सब 25 एचपी कैटेगरी में एक नए जमाने का उत्कृष्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मॉल ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म है। महिंद्रा का यह ट्रैक्टर रो क्रॉप और हॉर्टीकल्चर फार्मिंग दोनों के लिए उपयुक्त है।
  • महिंद्रा जिवो 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें 24 होर्स पावर का इंजन पावर और 22 होर्स पावर का पीओटी पावर है।

क्या है नए ट्रैक्टर में खास

  • इसमें DI इंजन लगा है, जो कि महिंद्रा की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ईंधन माना जाता है।
  • जमीन तैयार करने की गतिविधियों के लिए इसमें ऑटोमैटिक डेप्थ एंड ड्रॉफ्ट कंट्रोल (ADDC) को लैस किया गया है।
  • इस ट्रैक्टर का इंजन 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स ट्रांसमिशन से लैस है।
  • ट्रैक्टर में हाइ ग्राउंड क्लीयरेंस और साइड शिफ्ट गियर्स दिए गए हैं।
  • इस ट्रैक्टर की 750kg लिफ्ट कैपेसिटी और टॉप स्पीड 25kmph है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement