Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी नई निन्‍जा 1000, कीमत 9.99 लाख रुपए

कावासाकी ने भारतीय बाजार में उतारी नई निन्‍जा 1000, कीमत 9.99 लाख रुपए

रफ्तार के शौकीनों के बीच कावासाकी की बाइक हमेशा से पहली पसंद रही हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इंडिया कावासाकी मोटर्स ने भारत में 2019 मॉडल कावासाकी निन्जा 1000 बाइक लॉन्च कर दी है।

Sachin Chaturvedi Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 19, 2018 15:07 IST
Kawasaki- India TV Paisa

Kawasaki

नई दिल्‍ली। रफ्तार के शौकीनों के बीच कावासाकी की बाइक हमेशा से पहली पसंद रही हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए इंडिया कावासाकी मोटर्स ने भारत में 2019 मॉडल कावासाकी निन्जा 1000 बाइक लॉन्च कर दी है। आपको बता दें कि कंपनी ने नई निंजा 1000 की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक को भारत में असेंबल किया जाता है। कंपनी इसे अपने पुणे स्थि‍त प्‍लांट में असेंबल कर बेचेगी। कंपनी की यह बाइक स्टैंडर्ड एबीएस और तीन-मोड वाले ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्‍टम से लैस है। पुरानी बाइक के मुकाबले कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। यह बाइक ग्रीन और ब्लैक में रंगों में उपलब्ध है।

नई 2019 एडिशन कावासाकी 1000 के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1,043 सीसी का 16-वॉल्व, इन-लाइन फोर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया है। यही इंजन कंपनी ने पुराने वेरिएंट में दिया था। यह इंजन 10000 आरपीएम पर 140 बीएचपी की पावर और 7300 आरपीएम पर 111 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 19 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 239 किग्रा है।

Kawasaki

Kawasaki

कावासाकी ने निन्जा 1000 में डुअल एलईडी हैडलाइट्स, असिस्टेंस और स्लिपर क्लच, कावासाकी इंटेलिजेंट एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और लो-मिड रेन्ज टॉर्क दिया है। बेहतर स्‍पोर्टी कंफर्ट देने के लिए बाइक में तीन-मोड वाला ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसमें मोड 1 और 2 स्पोर्ट के लिए है वहीं मोड 3 फिसलन भरी सड़कों के लिए दिया गया है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। आप भारत में किसी भी कावासाकी की डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

Kawasaki

Kawasaki

नई बाइक की लॉन्चिंग के मौके पर इंडिया कावासाकी मोटर्स के एमडी युताका यामाशिता ने कहा कि भारत में लॉन्‍चिंग के साथ ही 2019 कावासाकी निन्जा 1000 वैश्विक रूप से लॉन्च किया गया है। निन्जा 1000 पहले से ही बाजार में मौजूद है जिसे लेकर ग्राहकों के बीच अच्‍छी प्रतिक्रिया प्राप्‍त हुइर् है। यह बाइक रोजना ऑफिस या कॉलेज जोने वाले युवाओं से लेकर टूरिंग के शौकीनों के लिए भी लाजवाब है।” 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement