Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

होंडा कार्स इंडिया अपने नए कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल (SUV) WR-V को भारत में 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी। गुरुवार से इसकी प्री-बुकिंग शुरू हुई।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: March 02, 2017 17:54 IST
Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग- India TV Paisa
Honda 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी नई कॉम्‍पैक्‍ट SUV WR-V, 21 हजार रुपए के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

नई दिल्‍ली। होंडा कार्स इंडिया अपने नए कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्ट्स यूटीलिटी व्‍हीकल (SUV) WR-V को भारत में 16 मार्च को लॉन्‍च करेगी। दुनियाभर में भारत पहला ऐसा देश है, जहां होंडा WR-V का निर्माण होगा और इसे सबसे पहले यहीं लॉन्‍च किया जाएगा।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने गुरुवार से WR-V की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।

  • देशभर में सभी ऑथोराइज्‍ड होंडा डीलरशिप के यहां 21,000 रुपए के साथ इसकी प्री-बुकिंग करवाई जा सकती है।
  • यह कंपनी का पहला मॉडल है जिसे होंडा आरएंडडी इंडिया ने होंडा आरएंडडी कंपनी लिमिटेड जापान के सहयोग से विकसित किया है।
  • होंडा WR-V होंडा परिवार में एक नया प्रीमियम मॉडल है।
  • इसे भारतीय ग्राहकों को ध्‍यान में रखते हुए स्‍पोर्टी लाइफस्‍टाइल व्‍हीकल के तौर पर विकसित किया गया है।
  • भारतीय ग्राहक एक स्‍पोर्टी और स्टाइलिश व्‍हीकल चाहते हैं जो आकार में कॉम्‍पैक्‍ट हो और जिसमें प्रीमियम इंटीरियर्स और एडवांस्‍ड फीचर्स हों।

होंडा WR-V के बारे में बताते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष और सीईओ योइचिरो यूएनो ने कहा,

होंडा परिवार में WR-V पूरी तरह एक नया स्‍पोर्टी लाइफस्‍टाइल व्‍हीकल है। यह शहरों में दैनिक ड्राइविंग उपयोग के दौरान आनंद और आराम उपलब्‍ध कराएगी।

  • इससे पहले होंडा ने फरवरी में नई सिटी 2017 को लॉन्‍च किया था।
  • इस साल होंडा की यह दूसरी महत्‍वपूर्ण लॉन्चिंग हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement