Thursday, April 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

लॉस वेगास में चल रहे सीईएस में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी को शोकेस किया। यह टेक्नोलॉजी मोटरसाइकल को सेल्फ बैलेंसिंग प्रदान करेगी।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: January 06, 2017 19:47 IST
Consumer Electronics Show: होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत- India TV Paisa
Consumer Electronics Show: होंडा ने पेश की राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी, राइडर को बाइक बैलेंस करने की नहीं होगी जरूरत

लास वेगस। लॉस वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में होंडा ने राइडिंग असिस्ट टेक्नोलॉजी को शोकेस किया। यह टेक्नोलॉजी मोटरसाइकल को सेल्फ बैलेंसिंग प्रदान करेगी। इसे सरल भाषा में समझे तो इस बाइक को चलाते वख्त आपको बैलेंस करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं खड़े रहने के लिए आपकी या स्टैंड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे काम करेगी सेल्फ बैलेंसिंग बाइक

  • साल 2017 में होंडा ने सीईएस में अपनी ‘राइडिंग असिस्ट’ तकनीक को शोकेस किया।
  • सेल्फ बैलेंसिंग बाइक को चलाते वख्त राइडर को बालेंस नहीं बनाना पड़ेगा।
  • बाइक चल नहीं रही खड़ी है तो भी किसी सहारे की जरूरत नहीं होगी।
  • होंडा ने इस तकनीक को Honda UNI-CUB बनाते हुए डिवेलप किया।

तस्वीरों में देखें इन बाइक्स को

bikes launching this year

bajaj-pulsar-150ns_720x540IndiaTV Paisa

2014-yamaha-yzf-r15-m1-720xIndiaTV Paisa

benelli-trk502-600x450_720xIndiaTV Paisa

kawasaki-vulcan-s-m2-720x54IndiaTV Paisa

2015-aprilia-rsv4-m2-720x54IndiaTV Paisa

कंपनी ने कही ये बातें

  • सेल्फ असिस्टिड कारें तो हम पहले भी देख चुके हैं, इस बार हमारे सामने होगी इस तकनीक पर आधारित बाइक।
  • अभी यह तय नहीं किया गया है कि होंडा इस तकनीक पर आगे चलकर बाइकों का निर्माण करेगी या नहीं।
  • इतना जरूर है कि होंडा के पास यह तकनीक है, तो संभवत: आगे चलकर यह उसकी अन्य बाइकों में देखने को मिल सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement