Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. हकीकत बनेगा उड़ने वाली कार का सपना, 20 अप्रैल को दुनिया के सामने आएगी AeroMobil

हकीकत बनेगा उड़ने वाली कार का सपना, 20 अप्रैल को दुनिया के सामने आएगी AeroMobil

स्‍लोवाकिया की कंपनी उड़ने वाली कार AeroMobil को लेकर आई है। कंपनी इस कार को मोनैको के मार्की शो में 20 अप्रैल को प्रदर्शित करने जा रही है।

Sachin Chaturvedi Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: April 17, 2017 19:09 IST
हकीकत बनेगा उड़ने वाली कार का सपना, 20 अप्रैल को दुनिया के सामने आएगी AeroMobil- India TV Paisa
हकीकत बनेगा उड़ने वाली कार का सपना, 20 अप्रैल को दुनिया के सामने आएगी AeroMobil

नई दिल्‍ली। साइंस फिक्‍शन मूवीज में आपने उड़ने वाली कार बहुत देखी होगी। लेकिन इसी महीने यह सपनों की कार हकीकत बनने जा रही है। जी हां, सड़कों पर रोजमर्रा के ट्रैफिक जाम से निजाद दिलाने के लिए स्‍लोवाकिया की कंपनी AeroMobil को लेकर आई है। कंपनी इस कार को मोनैको के मार्की शो में 20 अप्रैल को प्रदर्शित करने जा रही है।

यहां पर इस कार का कॉन्‍सेप्‍ट फ्लाइंग वर्जन ही पेश किया जाएगा। इससे पहले AeroMobil फ्लाइंग कार 3.0 को साल 2014 में दुनिया के सामने पेश कर चुकी है। अब नई कार पुराने कॉन्‍सेप्‍ट में जरूरी सुधारों और नए फीचर्स के साथ मार्की शो में पेश किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक प्रयोग सफल रहा तो अगले साल से इसकी डिलिवरी शुरू हो सकती है। लेकिन फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।  यह भी पढ़ें : लैंबॉर्गिनी ने भारत में लॉन्‍च की नईकार एवेंटाडोर एस, कीमत 5.01 करोड़ रुपए

तकनीकी पक्षों पर गौर करें तो कंपनी का दावा है कि सड़क पर इसका माइलेज 12.5 किलोमीटर प्रति लीटर होगा। वहीं हवा में उड़ने पर यह कार 15 लीटर प्रति घंटे का माइलेज देगी। इस व्हीकल की सड़क पर रेंज 875km है वहीं हवा में इसकी रेंज 700km है।

इससे पहले कंपनी ने थ्री सीटर वाली कार AeroMobil 3.0 पेश की थी। इसमें चार सिलेंडर वाला रोटेक्‍स 912 इंजन था। जो कि 99 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। जमीन पर इसकी टॉप स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा और हवा में 200 किमी प्रति घंटा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement