Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी, कार सेल्स में 4.9 फीसदी का इजाफा

फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी, कार सेल्स में 4.9 फीसदी का इजाफा

घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9.01 फीसदी बढ़कर 2,55,359 इकाई रही। जबकि, पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: March 10, 2017 11:31 IST
फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी, कार सेल्स में 4.9 फीसदी का इजाफा- India TV Paisa
फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 9 फीसदी बढ़ी, कार सेल्स में 4.9 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में 9 फीसदी बढ़कर 2,55,359 इकाई रही। जबकि, पिछले साल 2016 के इसी महीने में 2,34,244 इकाई थी। सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार घरेलू कारों की बिक्री 4.9 प्रतिशत बढ़कर 1,72,623 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी में 1,64,559 इकाई थी।

यह भी पढ़े: जनवरी में कारों की बिक्री 11 प्रतिशत और यात्री वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

फरवरी में 2-व्हीलर्स की बिक्री गिरी

  • मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 3.13 फीसदी घटकर 8,32,697 इकाई रही जो पिछले साल फरवरी महीने में 8,59,582 इकाई थी।
  • कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री फरवरी, 2017 में मामूली गिरावट के साथ 13,62,045 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 13,62,177 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री 7.34 फीसदी बढ़ी

  • सियाम के अनुसार वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री फरवरी में 7.34 फीसदी बढ़कर 66,939 इकाई रही। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में मामूली रूप से बढ़कर 17,19,699 इकाई रही जो 2016 के फरवरी में 17,03,736 इकाई थी।

यह भी पढ़ें : नहीं खरीद पाएंगे मारुति, ह्युंडई और होंडा की ये कारें, कंपनियों ने बंद किया इनका प्रोडक्शन

यह भी पढ़ें :मारुति वित्‍त वर्ष 2017-18 में लॉन्‍च करेगी चार नए वाहन, बाजार पर पकड़ मजबूत बनाना है लक्ष्‍य

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement