Friday, March 29, 2024
Advertisement

शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस ने घोषित किया कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

तीनों दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 4 बजे मुंबई के होटल बान्द्रा रंग शारदा में आयोजित की जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 28, 2019 16:54 IST
Press Conference - India TV Hindi
Press Conference 

मुंबई। महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे आज शाम मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे ठीक पहले शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने शाम करीब 4 बजे एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए अपना कॉमन मिनिमम प्रोग्राम घोषित किया। इस प्रेस वार्ता को अभी तीनो ंदलों को नेता संबोधित किया। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों के लिए तत्काल सहायता और ऋण माफी। जिन किसानों ने अपनी फसल खो दी है, उन्हें तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए फसल बीमा योजना को संशोधित किया जाए।

आपको बता दें कि तीनों दल आपस में सहमति के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा की है। इसमें किसानों, युवाओं महिलाओं, सहित कई अहम मुद्दों पर तीनों दलों में सहमति बनी है। तीनों दलों के बीच इन मुद्दों पर काफी गहन चर्चा हुई। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। mumbai News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement