Friday, March 29, 2024
Advertisement

वीकेंड में करें इस 5 जगहों की सैर, जहां मानसून का उठा सकेगे पूरा लुफ्त

अगर आप भी  मानसून के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है। जो हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट जगहों के बारें में बता रहे है। जहां आपको सुकून और शांति  से मिलेगी।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 27, 2019 11:52 IST
5 best places to travel in monsoon season in india- India TV Hindi
5 best places to travel in monsoon season in india

नई दिल्ली: घूमने के शौकीन लोगों के लिए बारिश का मौसम सबसे बेस्ट होता है। इस मौसम में प्रकृति का नजारा कुछ अलग ही होता है। अगर आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे है। जो हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट जगहों के बारें में बता रहे है। जहां आपको सुकून और शांति के साथ-साथ प्रकृति का सुगम अहसास मिलेगा।

उदयपुर, राजस्थान

उदयपुर उत्तरी भारत का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल माना जाता है। इसे झीलों का शहर भी कहा जाता है। अरावली पहाड़ी पर बसे इस शहर का नजारा बारिश की बूंदें और भी बढ़ा देती हैं।

दियोरिया ताल, उत्तराखंड
उत्तराखंड के छोटे से गावों मस्तुरा और सारी के पास तढ़ाई पर मौजूद इस ताल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। यहां का दृश्य देखने लायक होता है।

कोडाइकनाल, तमिलनाडु
तमिलनाडु की खूबसूरती देखने का मन है तो आप कोडाइकनाल जाएं। पहाड़ियों में बसा एक मनमोहक पर्लतीय स्थल। जहां चारों और फैली सुंदर हरियाली आपको मन मोह लेगी।

मुन्नार, केरल
मानसून में केरल की सुंदरता देखते ही बनती है और इसी के साथ इसके आसपास के इलाकों के नजारे भी दिल को खुश करने के लिए काफी होते हैं। चारों तरफ फैली हरियाली आंखों को सुकून देने के साथ मन को ताजगी से भी भर देती है।

बिष्णुपुर, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के बंकुरा जिले में स्थित विष्णुपुर का नजारा मानसून में की गुना और बढ़ जाता है। यहां के टेराकोटा के मंदिर, विष्णुपुरिया रास और बेलचूरी साड़ियां बंगाल के रंगों से बधूबी रंगी होती है।

ये भी पढ़ें- जिम कार्बेट पार्क में नाइट स्टे करने की रहें है सोच, तो पहले पढ़ लें ये खबर

इन गर्मियों में करें इन शानदार जगहों की सैर, बस पॉकेट में होने चाहिए 5 हजार रुपए

सिर्फ इतने हजार में मिल रहा है माता वैष्‍णो देवी के दर्शन करने का मौका, जानें पूरी डीटेल्‍स

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement