Friday, April 19, 2024
Advertisement

दिमाग में आती है इस तरह की बातें तो समझ जाइये शादी के लिए तैयार नहीं है आप

शादी को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि जो खाए वह भी पछताए और जो न खाए वह भी पछताए। ऐसे में हम आज आपको शादी से जुड़ी कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: December 06, 2017 15:09 IST
wedding - India TV Hindi
wedding

नई दिल्ली: शादी के नाम पर अच्छे-अच्छे का दिमाग हिल जाता है। क्योंकि शादी को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि जो खाए वह भी पछताए और जो न खाए वह भी पछताए। ऐसे में हम आज आपको शादी से जुड़ी कुछ खास टिप्स बताने जा रहे है। जिसे जानकर आप काफी गंभीरतापूर्वक शादी का फैसला ले पाएंगे।

किसी की लाइफ में सबसे बड़ा फैसला शादी का होता है। शादी के बंधन में बंधने के बाद पीछे कदम रखना बहुत मुश्किल होता है। अगर आप के पेरेंट्स आपके लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं, तो ऐसे में पहले आप इस बात के लिए श्योर हो जाए कि क्या आप वाकई में शादी के लिए रेडी हैं।

शादी से पहले दिमाग में कई सारी बातें आती रहती हैं। शादी और लाइफ पार्टनर से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं, जो बार-बार मन में आते रहते हैं। इन्हीं कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप यह लगा सकते हैं कि आप शादी के लिए तैयार हैं या नहीं। अगर इन बातों को नोटिस करने के बाद आपको लगता है कि आप अभी शादी के लिए तैयार नहीं है तो शादी करने से बचें।

शादी तय होने के बाद या उस समय अगर आपके मन में यह बात आए कि आपको पार्टनर के साथ ही पूरी जिंदगी बितानी है तो इसका मतलब है कि आप अभी शादी के लिए तैयार नहीं है। इसके अलावा अगर आपके मन में यह बात आए कि शादी के बाद पड़ने वाली जिम्मेदारियों को कैसे निभाएंगे, तो यह भी इसकी तरफ इशारा करता है कि आप शादी के लिए तैयार नहीं है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement