Friday, April 19, 2024
Advertisement

Mothers Day 2019: आपकी हर हरकत पर नजर रखते है मां के ये 7 जासूस, मां से बड़ा डिटेक्टिव कोई नहीं

नए जमाने की मां दोस्त भी है और पुलिस भी। उसके जासूस चप्पे चप्पे पर फैले हुए हुए हैं, आप गलती करें और उस तक खबर पहुंचे।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 09, 2019 14:51 IST
Mothers day- India TV Hindi
Mothers day

Mothers Day 2019: नए जमाने की मां से ये उम्मीद करना कि मां को कुछ पता नहीं चलेगा, ये आपकी गलतफहमी है। दरअसल आपकी मां से बड़ा जासूस कोई है ही नहीं। नए जमाने की मां दोस्त भी है और पुलिस भी। उसके जासूस चप्पे चप्पे पर फैले हुए हुए हैं, आप गलती करें और उस तक खबर पहुंचे। खासकर जवान होते बच्चों को लेकरमां के पास एक पारखी नजर होती है जो पिता के पास शायद नहीं होती। इसके लिए वह कई लोगों का सहारा लेती है तो फिर आप भी जानें आखिर आपकी मां किन हथियार को अपना सहारा मानती है।

mother day

mother day

पड़ोसी

पड़ोसी एक ऐसा शख्स है जो आपसे ज्यादा आपकी मां का सगा है। वो आपके बारे में हर खबर मां के कान में डाल देगा। बच्चा फला फ्लोर पर था, फलां लड़की थी...फलां जगह देखा। उसे आपके पल-पल भर की खबर रहती है। ऐसे में मां को आपकी खबर का न पता चले, यह तो हो ही नहीं सकता।

ये भी पढ़े- Happy Mothers day 2019, मोबाइल मम्मियों को भी, जो रहती है हमेशा बिजी

Mothers Day

Mothers Day

मोबाइल
मोबाइल दूसरा जासूस है। कहने को तो ये आपके हाथ में है लेकिन कई बार रिमोट मां के हाथ में रहता है। मां अपने बच्चे के मोबाइल चोरी-छिपे किसी न किसी तरह से चेक ही कर लेती है। जिससे उसे पता चल जाता है कि आखिर उसका बच्चा किससे और कब बात करता है। आप कुछ पोर्न देख लें और अगले दिन मां चरित्र निर्माण पर ज्ञान दे ते समझ लें मां को पता चल गया।

Mothers Day

Mothers Day

क्लास टीचर
स्कूल में आप क्या कर रहे है। पढ़ाई में कैसे है? इस सभी के बारे में आपके क्लास टीचर से अच्छा तो कोई बता ही नहीं सकता है। इतना ही नहीं वो आपकी जानकारी से बाहर रहकर चोरी छिपे आपकी पर्सनल रिपोर्ट भी मां को दे देते हैं।

ये भी पढ़ें- Mothers Day 2019: मां का फोन आने पर ऐसे-ऐसे बहाने बनाती हैं आजकल की लड़कियां, आपका फेवरेट कौन सा

Mothers day

Mothers day

बेस्ट फ्रेंड
दोस्त आपका और जासूस मां का। बड़ी नाइंसाफी है। आपके बेस्ट फ्रेंड वो तोता है जिसके भीतर आपके सारे राज छिपे हैं और उस तोते की गरदन मां समय समय पर मरोड़ती रहती है। यानी अब तो दोस्त भी दोस्त न रहा।

Mothers day

Mothers day

सोसाइटी का गार्ड
ये शख्स आपकी मां की आंख और कान बन चुका है। सोसाइटी गार्ड भी मां का एक ऐसा हथियार है जो बच्चों की पल पल की जानकारी मां को देता है। कभी गौर से देखिएगा आपको देखने के बाद वो जब मां से बात करता है तो उसकी आवाज प्राय धीमी होती है।

ये भी पढ़ें- Mothers Day 2019: अपनी मां की ये आदते कोई बेटी नहीं पसंद करती, लेकिन मां बनते ही...

Mothers day

Mothers day

काम वाली बाई
ये तो जगत जासूस है। काम वाली बाई यानि की पूरी सोसाइटी की बिंदास खबरी। ऐसे में मां अपने बच्चे के बारे में न पता करें। ऐसा तो हो ही नहीं सकता है।

बहन या भाई
मां के प्यार के आगे अपने भाई-बहन भी धोखा दे देते है। वह भी प्यार के आगे आपके ही खबरी बन जाते है। ऐसे में यहीं लगता है अपना सगा तो सगा ही नहीं रहा। यह तो दुनिया का दस्तूर है। जो कि ऐसे ही चलता रहेगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Relationship News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement