Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Nagkesar Ke Upay: ये छोटा-सा फूल कुछ ही दिनों में आपको बना देगा मालामाल, जानिए इससे जुड़े कुछ खास उपाय

Nagkesar Ke Upay: आज हम आपको बताएंगे एक फूल के बारे में जिसके उपाय से आपकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Sushma Kumari Written By: Sushma Kumari @ISushmaPandey
Updated on: July 01, 2022 20:37 IST
Nagkesar Ke Upay- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Nagkesar Ke Upay

Nagkesar Ke Upay: आजकल हर एक इंसान किसी न किसी चीज को लेकर टेंशन में रहता है। फिर चाहें वो धन-दौलत की चिंता हो या बिजनेस की गति को आगे बढ़ाने के लिए हो। लेकिन कई बार किस्मत की वजह से उन्हें मनचाहा फल नहीं मिल पाता है। अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे एक फूल के बारे में जिसके उपाय से आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी। 

ऐसे में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए अपने बिजनेस की गति को आगे बढ़ाने के लिये, दूसरों के मुकाबले अपने बिजनेस की नींव को मजबूत करने के लिए, दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाने के लिये, जिन्दगी में हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखने के लिए, अपने कामों की सफलता सुनिश्चित करने के लिये, जीवन में सुख-समृद्धि बनाये रखने के लिये, अपनी आर्थिक, सामाजिक स्थिति में सुधार के लिए, साथ ही वास्तु दोषों के प्रभाव से बचाव के लिए, ऑफिस में पैसों को लेकर चल रही खराब परिस्थितियां से छुटकारा पाने के लिए, बच्चों के कल्याण के लिए, उनकी समृद्धि के लिए, अपने खर्चों पर कंट्रोल करने के लिए, अपनी वाणी के दम पर दूसरों का विश्वास जीतने के लिए और जीवन की गति को यूं ही सुगम तरीके से आगे बढ़ते देखने के लिए आपको क्या उपाय करने चाहिए, ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। 

  1. अगर आप अपने बिजनेस की गति को और आगे बढ़ाना चाहते हैं, दूसरों के मुकाबले अपने बिजनेस की नींव को अधिक मजबूत करना चाहते हैं तो इस दिन आप मिट्टी का एक खाली घड़ा लीजिये और उस पर काजल का टीका लगाइए। अब उस खाली घड़े पर ढक्कन लगाकर किसी बहते जल के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें।  ऐसा करने से आपके बिजनेस की गति आगे बढ़ेगी और दूसरों के मुकाबले आपके बिजनेस की नींव अधिक मजबूत होगी। 
  2. अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाना चाहते हैं और जिन्दगी में अपने हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखना चाहते हैं तो इस दिन नागकेसर का एक फूल लेकर आएं। आप चाहें तो ताजा फूल लेकर आयें या फिर पंसारी की दुकान से भी आप नागसकेर का फूल ला सकते हैं। अब उस फूल पर एक बूंद शहद लगाएं। इसके बाद उस नागकेसर के फूल को देवी दुर्गा को अर्पित कर दें और देवी मां से अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाने के लिये और अपने हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखने के लिये प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा और जिन्दगी में हमसफर का साथ हमेशा बना रहेगा। 
  3. अगर आप अपने कामों में सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो इस दिन 250 ग्राम हरे मोटे मूंग लें और उन्हें देवी दुर्गा के मन्दिर में दान कर दें। साथ ही अगर हो सके तो इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करें। अगर पूरा पाठ आप आज के दिन न कर पाये तो दुर्गा सप्तशती के केवल एक दो पृष्ठ का पाठ करें। बाकी बचे पृष्ठों को थोड़ा-थोड़ा करके आप अगले कुछ दिनों में पूरा कर लें। ऐसा करने से आपको अपने कामों में सफलता जरूर प्राप्त होगी।
  4. अगर आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आज के दिन नागकेसर के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए और उसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए। अगर आपको नागकेसर का पेड़ न मिले तो पंसारी की दुकान से नागकेसर की सूखी लकड़ी का एक टुकड़ा या नागकेसर का एक सूखा फूल लाकर उसे प्रणाम करें और आज पूरा दिन उसे अपने पास रखें। अगले दिन सुबह उठकर स्नान आदि के बाद उस लकड़ी के टुकड़े या फूल को किसी बहते जल के स्त्रोत में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
  5. अगर आप अपनी आर्थिक, सामाजिक या अन्य स्थितियों में सुधार करना चाहते हैं तो इस दिन एक तांबे का पैसा या तांबे का कोई एक छोटा-सा टुकड़ा लीजिये और आज पूरा दिन उसे अपने पास रखिये। बाद में आप चाहें तो उसे अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आर्थिक, सामाजिक स्थिति के अलावा अन्य स्थितियों में भी सुधार होगा।
  6. अगर आप आज के दिन किसी विशेष काम से घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो उस काम में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिये इस दिन आप घर से बाहर जाते समय केसर का तिलक अपने मस्तक पर लगाएं। साथ ही दुर्गा मां का आशीर्वाद लेकर जायें। ऐसा करने से आप जिस भी काम के लिये घर से बाहर जा रहे हैं, उस काम में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी।
  7. अगर आपके ऑफिस में पैसों को लेकर परिस्थितियां कुछ ठीक नहीं चल रही है तो उन परिस्थितियों को ठीक करने के लिये इस दिन आप पंसारी की दुकान से एक नागकेसर का फूल लेकर आयें और आज के दिन उसे अपने मन्दिर में स्थापित करें। अब उसकी विधि-पूर्वक रोली-चावल आदि से पूजा करें। पूजा के बाद आज पूरा दिन उस फूल को मन्दिर में ही रखा रहने दें। अगले दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर उस फूल को वहां से उठा लें और अपने ऑफिस के कैशबॉक्स में रख दें। ऐसा करने से आपके ऑफिस में पैसों को लेकर चल रही खराब परिस्थितियां जल्द ही ठीक होगी।
  8. अपने बच्चों के कल्याण के लिये, उनकी समृद्धि के लिये इस दिन आपको देवी दुर्गा की उपासना करना चाहिए। इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद आपको देवी दुर्गा के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और साथ ही इस मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र है- 'सर्व मङ्गल माङ्गल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते॥' इस दिन देवी दुर्गा की उपासना करने और इस मंत्र का जाप करने से आपके बच्चों का कल्याण होगा और उनको समृद्धि मिलेगी।
  9. अगर आप अपने काम में बहुत अधिक मेहनत करते हैं और आपकी आमदनी भी अच्छी होती है, लेकिन आपकी मेहनत और आमदनी के अनुसार आपकी बचत नहीं है, आपके हाथ से आये दिन कुछ न कुछ खर्चा हो जाता है, तो ऐसी स्थिति से बाहर निकलने के लिये इस दिन एक नागकेसर का फूल लें। अगर ताजा फूल मिल जाये तो अच्छा है, वरना पंसारी की दुकान से नागकेसर का एक सूखा फूल लाकर उसे लाल कपड़े में लपेट लीजिये और अपने पास उस फूल को रखिये। इस प्रकार कुछ दिनों तक अपने पास नागकेसर का फूल रखने से आपको असर देखने को मिलेगा, आपकी आमदनी से बचत होगी और साथ ही आपके खर्चों पर कंट्रोल होगा।
  10. अगर आप अपनी वाणी के दम पर दूसरों का विश्वास जीतना चाहते हैं, अपने कार्यों को सफल बनाने चाहते हैं तो इस दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाद बुध के इस मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' ऐसा करने से आप अपनी वाणी के दम पर दूसरों का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे और आपके सारे काम भी सफल होंगे।
  11. अगर आप अपने जीवन की गति को यूं ही सुगम तरीके से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं तो इस दिन फूलों सहित नागेसकर के पेड़ की एक फोटो घर में लाएं और उसे अपने घर की पूर्व दिशा में ऐसी जगह पर लगाएं, जहां बाहर आते-जाते समय वह आपकी नजर में पड़ जाये। अगर आपको बाजार में ऐसी फोटो न मिले तो इंटरनेट से सुंदर सी फोटो डाउनलोड करके, उसका प्रिंट निकलवाकर अपने घर की पूर्व दिशा में लगा लें। ऐसा करने से आपके जीवन की गति को यूं ही सुगम तरीके से आगे बढ़ती रहेगी। 
  12. अगर आपकी संतान अपना खुद का कोई बिजनेस खोलना चाहती है या आप उसका बिजनेस खुलवाना चाहते हैं, लेकिन उसमें बिजनेस की इतनी समझ नहीं है तो अपनी संतान के अंदर वो समझ डेवलप करने के लिये इस दिन आपको साफ, शुद्ध मिट्टी लेनी चाहिए। अब उस मिट्टी को पानी की सहायता से गाढा करके उससे 27 छोटी-छोटी गोलियां बनाएं और उन्हें अच्छे से सुखा लें। अब उन गोलियों को आज से लेकर अगले 27 दिनों तक एक-एक करके अपनी संतान के हाथों से घर के मन्दिर में ही रखवाएं और बाद में जब मौका मिले उन गोलियों को किसी मंदिर या पेड़ के पास रख दें। ऐसा करने से आपके संतान का बौद्धिक विकास होगा। साथ ही वे अपना व्यवसाय करने में सफल होंगे।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )

ये भी पढ़ें - 

1 साल तक केतु ग्रह इन 3 राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, होगी पैसों की बारिश 

July 2022 Vrat-Festival: इस माह सावन सोमवार, चातुर्मास सहित पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट

Chanakya Niti: ऐसे लोगों से कभी न करें झगड़ा, वरना बाद में होगा पछतावा, जानिए क्या कहती है चाणक्य नीति? 

How to Get Rid of Rats: घर में चूहों के आतंक से हैं परेशान? इस उपाय से 2 दिन में भाग जाएंगे चूहे

Dream Astrology: सपने में आनेवाली ये चीज़ें आपके भविष्य को लेकर देती हैं इस तरह के संकेत

Vastu Tips: भूल से भी न मांगे इन चीज़ों को उधार, वरना होगा भयंकर नुकसान

Vastu Tips: ये चार आदतें बना सकती हैं आपको कंगाल, रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

Draupadi Murmu Kundali: द्रौपदी मुर्मू की कुंडली में लिखा है राज योग, भविष्यफल में लिखा था रातों-रात बदलेगी किस्मत

 

 

 

 

 

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement