Friday, April 19, 2024
Advertisement

गुरुवार को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के साथ रवियोग, राशिनुसार करें ये काम तो होगी हर मुराद पूरी

गुरु शनि के मित्रों की श्रेणी में आते हैं। अतः आज के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, सुकर्मा योग और गुरुवार के दौरान शनिदेव की उपासना करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी, साथ ही आपके सभी काम बनेंगे। तो आज के दिन विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति होती है..

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 01, 2018 17:19 IST
Uttarabhadra nakshatra - India TV Hindi
Uttarabhadra nakshatra

धर्म डेस्क: आज श्रावण कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। आज दोपहर 01:13 से कल सुबह 09:15 तक सारे काम सिद्ध करने वाला रवियोग रहेगा। साथ ही शनि के स्वामित्व वाला उत्तराभाद्रपद नक्षत्र भी आज है। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र आज दोपहर 01 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार उत्तराभाद्रपद पर शनि का स्वामित्व है, यानी सीधे शब्दों में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं, जो कि सच का साथ देते हैं और न्याय करते हैं। साथ ही आज सुकर्मा योग और गुरुवार का दिन है।

गुरु शनि के मित्रों की श्रेणी में आते हैं। अतः आज के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र, सुकर्मा योग और गुरुवार के दौरान शनिदेव की उपासना करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी, साथ ही आपके सभी काम बनेंगे। तो आज के दिन विभिन्न शुभ फलों की प्राप्ति के लिये, कोर्ट केस की उलझनों से छुटकारा पाने के लिये, सरकारी दफ्तर में अर्जी डालने में आ रही परेशानी से बचने के लिये, वैवाहिक जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिये, मेहनत के अनुसार उचित फल पाने के लिये, समाज में यश और सम्मान पाने के लिये, पैतृक जमीन जायदाद संबंधी परेशानी का हल निकालने के लिये, उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाये रखने के लिये, एक सुंदर, स्वस्थ, निरोगी काया पाने के लिये, आर्थिक रूप से बड़ा लाभ पाने के लिये, शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिये, नये व्यापार में कठिनाईयों से निजात पाने के लिये और अपने कार्यों की सफलता को बनाये रखने के लिये आपको क्या उपाय करने चाहिए।

आकाशमंडल में 27 नक्षत्र स्थित हैं, जिसमें से उत्तराभाद्रपद 26वां नक्षत्र है। उत्तराभाद्रपद का अर्थ होता है- भाग्यशाली पैरों वाला व्यक्ति। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के दौरान शनिदेव के साथ-साथ नीम के पेड़ की उपासना भी करनी चाहिए; क्योंकि नीम के पेड़ का संबंध उत्तराभाद्रपद नक्षत्र से बताया गया है। साथ ही आपको बता दूं कि आज के दिन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के दौरान उन लोगों को विशेषकर नीम के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, जिनका जन्म उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हुआ हो या जिनके नाम का पहला अक्षर द, थ और झ से शुरू होता हो। ऐसा करने से  का ख्याल रखना चाहिए कि आज के दिन आपको नीम के पेड़, उसकी लकड़ी या उसकी पत्तियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। इसके अलावा नीम से बनी किसी भी चीज़ जैसे नीम की साबुन, नीम के फेशवॉस आदि को उपयोग में नहीं लाना चाहिए। इससे आपको मिलने वाले विशेष फलों की शुभता बनी रहेगी।

मेष राशि

अगर आप बहुत दिनों से किसी कोर्ट केस में उलझे हुए हैं और आपको सही न्याय नहीं मिल पा रहा है तो न्याय पाने के लिये आज के दिन आपको थोड़े-से काले तिल लेने चाहिए और नीम के पेड़ के पास जाकर उसकी जड़ में थोड़ी-सी मिट्टी खोदकर, उसमें वो काले तिल दबाने चाहिए। आज के दिन ये उपाय करने से आपको जल्द ही उचित न्याय मिलेगा और कोर्ट केस की उलझनों से छुटकारा मिलेगा।

वृष राशि
अगर आपको किसी सरकारी दफ्तर में कोई अर्जी डालनी है और आपको उससे संबंधित कार्यों में परेशानी आ रही हैं तो इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। आज के दिन आप किसी भी वक्त शनि स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि पाठ करते समय अपना मुंह पश्चिम दिशा की तरफ रखना है क्योंकि पश्चिम दिशा शनि की दिशा है। इस प्रकार आज के दिन शनि स्तोत्र का पाठ करने से आपको सरकारी दफ्तर में अर्जी डालने में जो भी परेशानी आ रही है, उससे आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement