Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Surya Grahan 2018: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण का सबसे ज्यादा अशुभ प्रभाव पड़ेगा इन राशियों पर, बचने के लिए करें ये काम

सूर्यग्रहण शनिवार के दिन लगेगा जिसके कारण से इस दिन शनैश्चरी अमावस्या भी रहेगी। यह ग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण होगा जो 3 घंटे 35 मिनट तक रहेगा।   जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव और अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 10, 2018 7:43 IST
Solar Eclipse 2018- India TV Hindi
Solar Eclipse 2018

धर्म डेस्क: 11 अगस्त को इस साल 2018 का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। इससे पहले 27-28 जुलाई को खग्रास चन्द्रग्रहण था। सूर्यग्रहण शनिवार के दिन लगेगा जिसके कारण से इस दिन शनैश्चरी अमावस्या भी रहेगी। यह ग्रहण आंशिक सूर्यग्रहण होगा जो 3 घंटे 35 मिनट तक रहेगा।   

सूर्य ग्रहण 11 अगस्त दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से शुरू होगा और शाम 05 बजे खत्म होगा। वहीं इस ग्रहण का मध्य काल दोपहर 03:16 पर होगा। आपको बता दूं कि जब चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है और पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण या आंशिक रूप से ढक जाता है, तब सूर्य ग्रहण लगता है। इस बार सूर्य आंशिक रूप से ढका हुआ दिखाई देगा और आंशिक रूप से ग्रहण को खण्डग्रास ग्रहण कहते हैं। इसीलिये आज खण्डग्रास सूर्यग्रहण है। ग्रहण के समय चन्द्रमा कर्क राशि और आश्लेषा नक्षत्र में रहेगा।

सूर्य ग्रहण का प्रभाव कनाडा के उत्तरी भाग, ग्रीनलैण्ड, आइसलैण्ड, ब्रिटिश द्विप समूह, उत्तर पूर्वी यूरोप, नार्वे, स्कैण्डेनेविया के अधिकांश भाग, कजाकिस्तान के अधिकांश भाग, कीर्गीस्तान, मंगोलिया, चीन के अधिकांश भाग और रूस में दिखाई देगा। अन्य जगहों की अपेक्षा रूस मे सूर्य सर्वाधिक ग्रहण ग्रस्त होगा। यहां सूर्य बिम्ब लगभग 68 प्रतिशत ग्रहण ग्रस्त होगा, जबकि कनाडा में यह 60 प्रतिशत ग्रहण ग्रस्त होगा। हालांकि भारत में यह सूर्यग्रहण अदृश्य रहेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव और अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय। (Shanichari Amavasya 2018:11 अगस्त को शनिश्चरी अमावस्या, दुर्भाग्य को दूर करने के लिए करें ये उपाय )

मेष राशि

सूर्य का यह ग्रहण आपकी जन्मपत्रिका के चौथे स्थान पर लगेगा और चौथा स्थान भूमि, भवन और वाहन से संबंध रखता है। सूर्य के इस ग्रहण से आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख पाने के लिये थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। मेहनत के आधार ही आपको उचित फलों की प्राप्ति होगी। तो उचित फलों की प्राप्ति के लिये आज के दिन आपको ग्रहण समाप्त होने के बाद किसी जरूरतमंद को भोजन कराना चाहिए।

वृष राशि
सूर्य का यह ग्रहण आपकी जन्मपत्रिका के तीसरे स्थान पर लगेगा और तीसरा स्थान भाई-बहनों से और आपकी अभिव्यक्ति से संबंध रखता है। सूर्य के इस ग्रहण से भाई- बहनों से आपके संबंध अच्छे होंगे। साथ ही आप जो भी कहेंगे, उसे लोग ध्यान से सुनेंगे। तो इस ग्रहण के शुभ फल पाने के लिये आज के दिन आपको ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान करना चाहिए। (Surya Grahan 2018: सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या एक ही दिन, पड़ेगा इन 3 राशियों पर होगा भारी )

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement