Friday, March 29, 2024
Advertisement

Pitru Amavasya: साढ़े साती और पितृ दोष से पाना चाहते हैं निजात तो शनिवार के दिन करें ये खास टोटके

शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का दिन शनि से संबधित परेशानियों जैसे शनि की साढे-साती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिये बहुत ही अच्छा है । साथ ही इस दिन पितृ दोष आदि से भी छुटकारा पाया जा सकता है ।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 27, 2019 15:08 IST
Pitru Amavasya- India TV Hindi
Pitru Amavasya

आश्विन कृष्ण पक्ष की आमवस्या तिथि और शनिवार का दिन है। इसके साथ ही श्राद्ध की अमावस्या तिथि यानि कि पंद्रहवा दिन है | अमावस्या तिथि भोर 03 बजकर 47 मिनट से शुरू होगी और रात 11 बजकर 56 मिनट तक रहेगी | श्राद्ध कार्य दोपहर में ही किया जाता है, लिहाजा अमावस्या तिथि का श्राद्ध शनिवार के दिन किया जायेगा । अतः इस दिन उन लोगों का श्राद्ध किया जायेगा, जिनका स्वर्गवास किसी भी महीने की अमावस्या को हुआ हो ।

आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार अमावस्या हर महीने में ही आती है, लेकिन शास्त्रों में शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या का बड़ा ही महत्व है। शनिवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जाना जाता है और शनिश्चरी अमावस्या पर शनिदेव का प्रभाव रहता है । शनिदेव जो कि कर्मफल दाता हैं, उनकी दृष्टि से कोई नहीं बच सकता । शनिदेव जब प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति को ढेर सारी खुशियां देते हैं, लेकिन जब कोई कुछ गलत करता है, तो उसे भी छोड़ते नहीं है ।

शनिवार को शनिश्चरी अमावस्या का दिन शनि से संबधित परेशानियों जैसे शनि की साढे-साती और ढैय्या से मुक्ति पाने के लिये बहुत ही अच्छा है । साथ ही इस दिन पितृ दोष आदि से भी छुटकारा पाया जा सकता है । अतः आज शनिश्चरी अमावस्या के दिन कैसे आप शनि संबंधी इन सारी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं और उनकी कृपा से कैसे अपने काम बना सकते हैं।

  • अगर आपका कोई कोर्ट केस अटका हुआ है या आपको न्याय मिलने में देरी हो रही है, तो आज के दिन आपको एक नीले रंग का फूल लेकर गंदे नाले में प्रवाहित करना चाहिए । साथ ही शनि के इस मंत्र का 51 बार जप करना चाहिए। मंत्र है- प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:। आज के दिन ऐसा करनेसे जल्द ही आपका कोर्ट केस सुलझ जायेगा और आपको न्याय मिलेगा । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।

Sarva Pitru Amavasya 2019: 28 सितंबर को है आखिरी श्राद्ध, जाने सर्व पितृ अमावस्‍या का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

  • अगर आपका जीवनसाथी अपने किसी खास काम के पूरा होने को लेकर परेशान है, तो आज के दिन एक मिट्टी की दियाली में 6 मुट्ठी सरसों के दाने लेकर, उसे अपने जीवनसाथी के हाथों से स्पर्श कराकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आयें । आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवनसाथी का जो भी काम है, वो जल्द से जल्द पूरा हो जायेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।

28 सितंबर राशिफल: शनिश्चरी अमावस्या के साथ होगी दिन की शुरुआत, इन 5 राशियों को लगेगा अचानक कोई झटका

  • अगर आप शनि की साढे-साती या ढैय्या की चाल से परेशान हैं, तो आज के दिन आपको शनि स्रोत का पाठ करना चाहिए । साथ ही सिद्ध किया हुआ शनि यंत्र धारण करना चाहिए । आज शनिश्चरी अमावस्या का दिन इस कार्य के लिये बड़ा ही श्रेष्ठ है। आज के दिन ऐसा करने से बहुत जल्द ही आपको शनि की साढे-साती या ढैय्या की चाल के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मिथुन राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप आर्थिक तंगी को लेकर परेशान हैं, तो आज के दिन आपको मन्दिर में उड़द की दाल का दान करना चाहिए और इस प्रभावशाली मंत्र- ‘ऊँ शं यो देवि रीभष्टय आपो भवन्तु पीतये, शं योरभि स्त्रवन्तु वन्तु नः ।‘ का 11 बार जप करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी और जल्द ही धन लाभ के अवसर भी आपको मिलने लगेंगे । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है ।
  • अगर नौकरी के क्षेत्र में कोई व्यक्ति आपका दुश्मन बन बैठा है और आपको आगे नहीं बढ़ने दे रहा है,तो आज के दिन आपको अपने घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए और उसकी जड़ में थोड़ा-सा पानीऔर काले तिल डालने चाहिए । कहते हैं ‘शमी शम्यते पापं’, यानी शमी का पेड़ पापों का शमन करता है। अतः आज के दिन शमी का पेड़ लगाने से आपको नौकरी के क्षेत्र में अपने दुश्मनों से छुटकारा मिलेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार सिंह राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  •  अगर आपकी पत्रिका में पितृ दोष बना हुआ है और आपके कामों में एक के बाद एक परेशानी आती जा रही है, तो उससे छुटकारा पाने के लिये आज के दिन आपको दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके अपने पितरों के निमित्त श्राद्ध कार्य करना चाहिए । साथ ही पीपल की जड़ में पानी डालना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी और धीरे-धीरे करके आपके काम भी बनने लगेंगे । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर पैसों के मामले में आपकी संतान की स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है, तो आज से लेकर अगले 11 दिनों तक आपको अपने भोजन में से गाय, कौवे और कुत्ते के लिये भोजन जरूर निकालकर रखना चाहिए ।  ऐसा करने से पैसों के मामले में आपकी संतान की स्थिति धीरे-धीरे करके सुधरने लगेगी । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार तुला राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है ।
  • अगर आप अपने जीवन को खुशियों से भर देना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको पीपल की जड़ में जल चढ़ाना चाहिए । साथ ही सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से शनिदेव की कृपा से आपका जीवन खुशियों से भरा रहेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप शनि संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको काले तिल का दान करना चाहिए । आज के दिन ऐसा करने से आपको शनि संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।
  • अगर आप अपने परिवार को हर बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन अपने घर से दूर कहीं विरानी जगह पर जाकर गड्ढे में सुरमा दबाएं । साथ ही शनि के इस मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र है- ‘शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः।‘ आज के दिन ऐसा करने से आपका परिवार हर बुरी नजर से बचा रहेगा । बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ये विशेष फलदायी है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement