Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

Panchang 28 January 2019: जानें हिन्दू कैलेंडर के अनुसार दिन के शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

Aaj ka Panchang 28 January:  आज माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज कालाष्टमी व्रत है। इस दिन भैरव जी की पूजा की जाती है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: January 27, 2019 20:09 IST
panchang today 28 january 2019 - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV panchang today 28 january 2019

Aaj ka Panchang 28 January: आज माघ कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और सोमवार का दिन है। साथ ही आज कालाष्टमी व्रत है। इस दिन भैरव जी की पूजा की जाती है। इसके अलावा आज राहु के स्वामित्व वाला स्वाति नक्षत्र भी है। एक अति महत्वपूर्ण बात और आपको बता दें कि आज दोपहर 02:28 तक स्वाति नक्षत्र रहेगा और ज्ञातव्य हो कि स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु हैं और राहु की शांति के लिये किये जाने वाले उपायों में भैरव की पूजा बड़ी ही श्रेष्ठ है। जानें हिंदू पंचांग के अनुसार शुभ मुहूर्त और राहुकाल।

28 जनवरी शुभ मुहूर्त और राहुकाल

वार – सोमवार
तिथि – अष्टमी –  2:31:19 तक
नक्षत्र – स्वाति – 2:28:39 तक
करण – कौलव – 2:31:19 तक
पक्ष – कृष्ण
योग – शूल – 07:39:59 तक

28 जनवरी को शहरों के हिसाब से राहुकाल
दिल्ली:- सुबह 08:32 से 09:53 तक
मुम्बई:- सुबह 08:38 से 10:03 तक
चंडीगढ़:- सुबह 08:37 से 09:56 तक
लखनऊ:- सुबह 08:15 से 09:37 तक
भोपाल:- सुबह 08:25 से 09:48 तक
कोलकाता:- सुबह 07:40 से 09:04 तक
अहमदाबाद:- सुबह 08:44 से 10:07 तक

आज का शुभ मुहूर्त
आज का शुभ मुहूर्त समय – 12:12:45 से 12:55:46 तक

28 जनवरी का अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त – 12:55:46 से 1:38:47 तक, 3:04:49 से 3:47:50 तक

28 जनवरी राशिफल: बन रहा है स्वाती नक्षत्र के साथ शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा अचानक बिजनेस और नौकरी में लाभ

Kalashtami 2019: आज है कालाष्टमी, इन उपायों को करने से होंगे काल भैरव को प्रसन्न

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement