Saturday, April 27, 2024
Advertisement

14 मार्च से खरमास शुरु, पूरे 1 माह करें इस मंत्र का जाप तो होगी हर इच्छा पूरी

14 मार्च, बुधवार से मल मास शुरू हो रहा है, जो 14 अप्रैल, शनिवार तक रहेगा। इन दिनों में करें इस खास मंत्र का जाप...

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: March 14, 2018 16:29 IST
Khar month - India TV Hindi
Khar month

धर्म डेस्क: सूर्य के गुरु की राशि मीन और धनु में प्रवेश करने की स्थिति में खलमास और मलमास लगता है। जिस तरह से श्राद्ध पक्ष में नए और शुभ काम करने की मनाही होती है।  

14 मार्च की रात 11:43 पर सूर्यदेव मीन राशि में प्रवेश करेंगे। अतः आज सूर्य की मीन संक्रांति है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन संस्कार आदि कराने की मनाही होती है, लेकिन इस दौरान सूर्य देव की उपासना करना विशेष फलदायी माना जाता है। खरमास 14 अप्रैल, शनिवार तक रहेगे।

इस मास में भक्तिपूर्ण भगवान पुरुषोत्तम की पूजा करने से सभी कामों को दोगुना फल मिलने के साथ-साथ भगवान की कृपा भी आपके ऊपर बनी रहती है। जानिए इस मास में किस मंत्र का जाप करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस मंत्र का जाप रोजाना 1 माह करें। इससे भगवान पुरुषोत्तम जल्द की अपनी कृपा आपके ऊपर बनाएगे।

वैसे तो धर्म शास्त्रों में ऐसे कई श्लोक भी दिए है जिनका जप यदि खलमास में किया जाए तो अतुल्य पुण्य की प्राप्ति होती है। प्राचीन काल में श्रीकौण्डिन्य ऋषि ने यह मंत्र बताया था। जानिए इन मंत्रों के बारें में।

कौण्डिन्येन पुरा प्रोक्तमिमं मंत्र पुन: पुन:।

जपन्मासं नयेद् भक्त्या पुरुषोत्तममाप्नुयात्।।
ध्यायेन्नवघनश्यामं द्विभुजं मुरलीधरम्।
लसत्पीतपटं रम्यं सराधं पुरुषोत्तम्।।

मतलब- मंत्र जपते समय नवीन मेघश्याम दोभुजधारी बांसुरी बजाते हुए पीले वस्त्र पहने हुए श्रीराधिकाजी के सहित श्रीपुरुषोत्तम भगवान का ध्यान करना चाहिए।

वीडियो में देखे और मंत्रों के बारें में। जिन्हें खलमास में करना होता है शुभ।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement