Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

29 अक्तूबर को बंद हो जाएंगे केदारनाथ के कपाट, जानें अन्य धामों की यात्रा समाप्त होने का दिन

दीवाली के बाद एक बार फिर से बाबा केदारनाथ के साथ-साथ बद्रीनाथ, मद्महेश्वर के साथ अन्य धामों के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 18, 2019 13:52 IST
Kedarnath temple - India TV Hindi
Kedarnath temple

उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव के धाम केदारनाथ मंदिर के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद 9 मई को खोल दिए गए थे। पूरे 6 माह तक देश-विदेश के तीर्थयात्री दर्शन करने पहुंचे। लेकिन दीवाली के नजदीक आते ही एक बार फिर से बाबा केदारनाथ के साथ साथ बद्रीनाथ और अन्य धामों के  कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

उत्तराखंड में स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट आज पूजा-अर्चना के साथ ही सुबह 7 बजे बंद कर दिए गए है।

केदारनाथ के कपाट परंपरा के अनुसार हर साल की तरह दीवाली के बाद भैयादूज को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे।  

बद्रीनाथ धाम के कपाट की बात करें तो वह अगले माह 17 नवंबर को शाम 5 बजकर 13 मिनट में शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

उत्तराकाशी जिले में गंगोत्री धाम के कपाट दीवाली के अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 40 मिनट में बंद कर दिए जाएंगे।

यमुनोत्री धाम के कपाट दीवाली के बाद 29 अक्तूबर को भैया दूज के दिन बंद किए जाएंगे। समय सारणी अभी सामने आई नहीं है।

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट अगले माह 21 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement