Saturday, April 27, 2024
Advertisement

घर में ही आसानी से पता लगा सकते हैं असली और नकली हीरे का फर्क

पीएनबी बैंक के घपले के बाद हीरे के व्यापार का बाजार गर्म है। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि नकली हीरे की बिक्री भी खूब हो रही है। ऐसे में जो लोग डायमंड के शौकीन है उन्हें अलर्ट किया गया है कि डामंड की खरीददारी करते वक्त थोड़ा ध्यान दें।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: February 24, 2018 13:18 IST

diamond

diamond

हीरा रोशनी का काफी बेहतरीन परावर्तक होता है यानि वो प्रकाश को रिफ्लेक्‍ट कर देता है। अब आप एक अखबार लीजिये और हीरें के आरपार उसे पढ़ने का प्रयास करें अगर अक्षर पढ़ने में आ जाए तो हीरा नकली है और कुछ ना दिखाई दे एक दम सौ टका असली। पत्थर को गर्म करें और देखें कि क्या वह टूटता है या नहीं: संदिग्ध पत्थर को एक लाइटर से 30 सेकंड के लिए एक गर्म करें, और फिर उसे सीधे ठंडे पानी के एक गिलास में डालें।

तेजी से फैलाव और सिकुड़न कांच या क्वार्टज की तरह कमज़ोर सामग्रियों की तन्य शक्ति को अभिभूत करेगा, जो पत्थर को अंदर से चकनाचूर करेगा । असली हीरा काफी मज़बूत होता है और उसे कुछ नहीं होगा।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement