Tuesday, April 16, 2024
Advertisement

राहु के अशुभ फल से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय, ये ग्रह बना देगा धनवान

अगर आप राहु के शुभ फलों को प्राप्त करना चाहते हैं या अशुभ फलों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज बुधवार के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग राहु संबंधी उपायों के लिए उत्तम है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राहु संबंधी राशिवार उपायों की।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: August 07, 2019 6:52 IST
Rahu- India TV Hindi
Rahu

आज श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और बुधवार का दिन है। आज सप्तमी तिथि सुबह 11 बजकर 41 मिनट तक ही रहेगी इसके बाद अष्टमी तिथि लग जाएगी। लेकिन दुर्गाष्टमी का व्रत कल ही किया जाएगा। गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती भी आज ही है।

आज स्वाती नक्षत्र है जो रात 09 बजकर 36 मिनट  तक रहेगा। 27 नक्षत्रों में से स्वाती नक्षत्र पंद्रहवां है। माना जाता है कि स्वाती नक्षत्र में ओस की बूंद सीप में गिरने से मोती बनता है। स्वाती नक्षत्र का स्वामी राहु को माना जाता है। राहु मिथुन व वृषभ राशि में उच्च का माना गया है। तो धनु व वृश्चिक राशि में नीच का माना गया है।..

बुधवार और शनिवार राहु के ही दिन होते हैं लिहाज़ा आज स्वाती नक्षत्र में बुधवार का दिन राहु संबंधी उपाय करने  के लिए बेहद ही विशेष है। अगर आप राहु के दोष से पीड़ित हैं तो आज कुछ खास उपाय करने से राहु के बुरे फलों के प्रभाव से बच सकते हैं। स्वाती नक्षत्र का संबंध अर्जुन के पेड़ से बताया जाता है। यानि इस नक्षत्र में अर्जुन के पेड़ के दर्शन

और पूजा से उत्तम फल प्राप्त किए जा सकते हैं।

7 अगस्त राशिफल: वृष राशि वालों की जिदंगी में आ सकती है बड़ी जिम्मेदारी, वहीं इन्हें मिलेगी अपार सफलता

स्वाती नक्षत्र के साथ ही आज शुभ योग भी है जो दोपहर 02 बजकर 53 मिनट तक रहेगा। किसी भी प्रकार का महान या जनहित से जुड़ा कोई कार्य करना हो तो शुभ योग सबसे शुभ फल देने वाला होता है।इस योग में किया कोई महान कार्य मनुष्य को प्रसिद्धि दिलवाता है।

अब आपको राहु से जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं। माना जाता है कि समुद्र मंथन के समयस्वरभानु नामक एक असुर ने धोखे से अमृत की कुछ बूंदें पी ली थीं। लेकिन सूर्यऔर चंद्र ने उसे पहचान लिया और भगवान विष्णु को इसकी जानकारी दे दी। इससेपहले कि अमृत स्वरभानु के गले से नीचे जाता भगवान विष्णु ने उसका गला सुदर्शन चक्र से अलग कर दिया। लेकिन अमृत ग्रहण करने के चलते उसका सिरतब तक अमर हो चुका था। यही सिर राहु और धड़ केतु ग्रह बना। अब यही राहुऔर केतु वैर भाव के कारण सूर्य- चंद्रमा पर आक्रमण करते हैं और इसी के चलते सूर्य और चंद्र पर ग्रहण लगता है। आमतौर पर राहु और केतु दोनों को हीनकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाला समझा जाता है लेकिन सच्चाई ये है कि ये दोनों ही छाया ग्रह करियर में काफी सहयोग करते हैं।

विश्वभर के एक तिहाई लोग इस जानवेला बीमारी के शिकार, हर साल होती है इतने लाख लोगों की मौत

अगर आप राहु के शुभ फलों को प्राप्त करना चाहते हैं या अशुभ फलों के प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आज बुधवार के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग राहु संबंधी उपायों के लिए उत्तम है। जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राहु संबंधी राशिवार उपायों की।

मेष राशि
अगर आप पिछले कुछ समय से अपने जीवन में परेशानियों कासामना कर रहे हैं, हर काम में बिना किसी कारण ही बाधाएं आ रही हैं तो आजके दिन एक नारियल लें और उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इससे कुछ हीसमय में आपके जीवन में आने वाली तमाम परेशानियां दूर हो जाएंगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मेष राशि वालों के
लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भीइसका फायदा उठा सकते हैं ।

वृष राशि
अगर बार-बार अकारण ही आपकी धनहानि हो रही है। घर मेंजितना पैसा आ रहा है उतना ही फिजुलखर्च हो रहा है तो आज के भैरवनाथ मंदिर में तेल का दीपक जलाएं, अगर आसपास भैरवनाथ का मंदिर ना हो तो घरमें भैरवनाथ की तस्वीर लाकर उसके सामने दीपक जलाया जा सकते है। इस उपाय से आपको काफी लाभ होगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृष राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

मिथुन राशि
अगर किसी से पैसा उगाही में समस्या आ रही है यानि किसी को ज़रूरत पड़ने पर उसे धन तो दे दिया लेकिन अब उसे निकालना मुश्किल हो रहा है तो आज के दिन सोते वक्त पानी या दूध सिराहने पर रखकर सोएं और सुबह होने के बाद उसे कीकर के पेड़ की जड़ में डाल दें। आपको फायदा होगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मिथुन
राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कर्क राशि
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं। धन की कमी सदैव बनीरहती है तो आज के दिन 400 ग्राम धनिया या बादाम या फिर दोनों वस्तुएं बहतेहुए पानी में प्रवाहित करें। आपकी परेशानी का अंत ज़रूर होगा और धन की कमीकी समस्या ज़रूर दूर होगी।वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कर्कराशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशिवाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

सिंह राशि
अगर मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल रहा है। बल्कि कोईदूसरा ही आपकी मेहनत का फायदा उठा ले जाता है तो आज से रोज़ाना ॐ रांराहवे नमः मंत्र का जप करें। हर रोज़ आपको 108 बार इस मंत्र का जाप करना है। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार सिंहराशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशिवाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कन्या राशि
अगर व्यापार में कुछ कमी आ रही है, उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं चल रहा है तो आज के दिन एक कच्चा नारियल लें और उसमें छेद करके उसके अंदर तांबे का एक सिक्का डाल दें। इस नारियल को आपको बहते जल में प्रवाहित करना है। ऐसा करने से आपके व्यापार में दिन दुनी रात चौगुनी वृद्धि निश्चित रूप से होगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कन्या राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

तुला राशि
अगर आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है अथवा स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानियों का बार-बार सामना करना पड़ रहा है तो रोज़ाना चिड़ियों को बाजरा खिलाएं कुछ ही समय में आपकी परेशानी का अंत होजाएगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार तुलाराशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशिवाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

वृश्चिक राशि
अगर दाम्पत्य संबंधों को मधुर बनाए रखना चाहते हैं तो रात के समय अपने जीवनसाथी के सिराहने दो मूली रख दें। सुबह उन मूलियों को किसी भी मंदिर में दान करें। इससे आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल होगा और आप दोनों के बीच प्यार कभी कम नहीं होगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार वृश्चिक राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

धनु राशि
अगर आपको लगता है कि आपके परिवार की शांति कहीं भंग सी हो गई है। परिवार खुशहाल नहीं है, तो आज के दिन एक मुट्ठी सरसों के दाने लेकर परिवार के सभी लोगों के ऊपर से सात-सात बार वारें और उन दानों को जल में प्रवाहित कर दें। आपके घर में खुशहाली लौट जाएगी। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार धनु राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मकर राशि
अगर ऑफिस में आपके बॉस से आपकी नहीं बनती, हर वक्त बॉस के साथ विवाद की स्थिति बनी रहती है तो आज नहाने के पानी में चंदन का इत्र डालकर स्नान करें। आपको फायदा मिलेगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मकर राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

कुंभ राशि
अगर आप समाज में अपनी प्रतिष्ठा कायम करना चाहते हैं। साथ ही चाहते हैं कि आपके आसपास के लोग आपकी प्रतिभा को पहचानें तो आज के दिन स्वाती नक्षत्र में राहु के मंत्र का जाप करें। ये मंत्र है- 'ऊँ भ्राँ भ्रीँ भ्रौं स: राहवे नम:' इस मंत्र का जाप आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

मीन राशि
अगर छोटी-छोटी बातों पर आपका विवाद किसी से भी होने लगा है। और इसी बात ये अपयश का भय आपको सता रहा है तो आज के दिन सोते समय सिराहने के नीचे सौफ रखें। साथ ही ध्यान रखें कि कम सोचें और किसी से भी जिद या हठ ना करने की कोशिश करें। आपको इस उपाय से यकीनन फायदा होगा। वैसे तो आज की ग्रह-नक्षत्र स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिये ही ये उपाय विशेष फलदायी है, लेकिन बाकी राशि वाले लोग भी इसका फायदा उठा सकते हैं ।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement