Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Diwali 2019: दिवाली के दिन घर के अलावा इन जगहों पर जलाएं दीपक, सुख समृद्धि में होगा इजाफा

दिवाली की रात घर में शांति और उन्नति के लिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 23, 2019 17:54 IST
deepak in these six important place- India TV Hindi
Image Source : deepak in these six important place

Diwali 2019:  दिवाली की रात घर में शांति और उन्नति के लिए भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। शास्त्रों के मुताबिक दिवाली की रात माता लक्ष्मी पूरी पृथ्वी पर घूमती है और साफ सफाई और रोशनी से प्रसन्न होकर घरों में वास करती हैं। लेकिन शास्त्रों में एक और बात का जिक्र किया गया है कि अगर आप घर के अलावा इन 6 जगहों पर भी दीपक जलाते है तो भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी है और घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है।

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं

अक्सर घर में पैसे की कमी रहती है तो दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाए। दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा से पहले पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाए फिर घर में भगवान की अराधना करें। और सबसे महत्वपूर्ण बात, पेड़ के नीचे दीपक जलाने के बाद पीछे पलटकर ना देखें।

बेल पत्र के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाए

बेल पत्र के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाए

बेल पत्र के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाए
दिवाली की रात पूजा से पहले बेल पत्र के पेड़ के नीचे दीपक जलाना अच्छा माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक बेल पत्र के पेड़ पर भगवान शिव वास करते हैं और दीपक जलाने से वह प्रसन्न होते हैं और इससे आपके घर में सुख और समृद्धि आती है।

किसी सुनसान जगह पर भी दीपक जलाए
दिवाली के दिन अगर समय मिले से किसी सुनसान जगह या चौराहे पर जरूर एक दीपक जलाए। ऐसा करने से ग्रह नक्षत्र का दोष दूर होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

घर के आसपास कोई मंदिर है तो वहां जाकर दीपक जलाए
घर में पूजा करने से पहले पास वाले मंदिर में जाकर दीपक जलाए। इससे देवी देवता खुश हो जाते हैं और घर में समृद्धि आती है।

चौराहे पर दीपक जलाए
शास्त्रों के मुताबिक दिवाली के दिन चौराहे पर दीपक जलाने से घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं होता है और साथ ही माता लक्ष्मी का घर में वास होता है।

घर की रंगोली के बीच में दीपक रखें
सुख समृद्धि और पैसा चाहते हैं तो दिवाली के दिन घर की रंगोली के बीच में ही दीपक रखें। इससे आपके घर में हमेशा खुशी और समृद्धि बनी रहेगी।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement