Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Bhai Dooj 2018: भाई दूज को भाई प्यारी बहन को राशिनुसार दें ये गिफ्ट, होगा शुभ

Bhai Dooj 2018: आचार्य इंदु प्रकाश के अनसार भाई दूज के दिन किस राशि वाली बहनों को अपने भाई को टीका करके कौन-सी मिठाई खिलानी चाहिए और किस राशि वाले भाई को अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए. जानें इसके बारें में।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: November 02, 2018 17:47 IST
Bhai Dooj- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Bhai Dooj

धर्म डेस्क: दिवाली के 2 दिन बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। ये त्योहार भाई-बहन के एक-दूसरे के प्रति स्नेह को अभिव्यक्त करता है। इसे भ्रातृ द्वितीया और यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस बार भाई दूज का त्योहार 9 नवंबर को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य और लंबी आयु के लिए कामना करती हैं | साथ ही भाई अपनी बहन को कुछ उपहार स्वरूप देते हैं |  इस बार भाई दूज 9 नवंबर, शुक्रवार को पड़ रहा है।

आचार्य इंदु प्रकाश के अनसार भाई दूज के दिन किस राशि वाली बहनों को अपने भाई को टीका करके कौन-सी मिठाई खिलानी चाहिए और किस राशि वाले भाई को अपनी बहन को क्या गिफ्ट देना चाहिए. जानें इसके बारें में।

मेष राशि

बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बूंदी के लड्डू खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को अच्छी-सी पीले रंग की ड्रेस गिफ्ट करें।

वृष राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बर्फी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को पर्स गिफ्ट करें।

मिथुन राशि
बहने अपने भाई को टीका लगाने के बाद काजू की बर्फी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट गिफ्ट करें।

कर्क राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद कोई रसदार मिठाई जैसे- रस मलाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को घड़ी गिफ्ट करें।

सिंह राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पीले रंग की कोई मिठाई जैसे -बेसन के लड्डू खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को परफ्यूम गिफ्ट करें

कन्या राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद केसर युक्त मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को चॉकलेट गिफ्ट करें।

तुला राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद गुलाब जामुन खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फुट वियर गिफ्ट करें।

वृश्चिक राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद बेसन से बनी कोई मिठाई जैसे - सोन पापड़ी खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को उसकी जरूरत की कोई चीज़ गिफ्ट करें।

धनु राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पेठे की मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को इयरिंग्स गिफ्ट करें।

मकर राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद पनीर से बनी कोई मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को फूल के प्रिंट वाला कोई कपड़ा देकर उनका आशीर्वाद लें।

कुंभ राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद नारंगी रंग की कोई मिठाई जैसे - इमरती खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को गर्म कपड़े गिफ्ट करें।

मीन राशि
बहनें अपने भाई को टीका लगाने के बाद खोये से बनी कोई मिठाई खिलाएं और इस राशि के भाई अपनी बहनों को मेकअप किट गिफ्ट करें।

Bhai Dooj 2018: जानें कब है भाई दूज, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और इस तरह बहनें करें पूजा

धनतेरस 2018: जानिए क्यों मनाया जाता है धनतेरस का त्यौहार, क्यों खरीदते हैं इस दिन सोना?

Diwali 2018: जानें कब है दीवाली, साथ ही जानें शुभ मुहूर्त और लक्ष्मी पूजन की पूरी विधि

Dhanteras 2018: धनतेरस के दिन भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, शुभ की जगह हो जाएगा अपशगुन

Dhanteras 2018 Date: जानें कब है धनतेरस, क्या है खरीददारी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement