Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

सर्दियों में बनाइए गुड़ का गर्मागर्म हलवा, ये रही बेहद आसान विधि

सर्दियों में गुड़ का हलवा बनाना स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। 

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published on: November 21, 2019 13:21 IST
gud halwa- India TV Hindi
गुड़ का हलवा

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इन दिनों गुड़ खाना काफी फायदेमंद है क्योंकि यह शरीर को गर्मी देने के साथ साथ खून बढ़ाता है और ऊर्जा भी देता है। ऐसे में बनाइए गुड़ का गर्मागर्म हलवा, ये सेहत और स्वाद दोनों में ही शानदार लज्जत देगा। आइए जानते हैं कि कैसे बनाए गुड़ का हलवा, ये रेसिपी बेहद आसान है - 

सामग्री - 

गुड़ - आधा कप पिसा हुआ

शक्कर - आधा कप 
सूजी - एक कप
बड़ी इलाइची - एक चम्मच दरदरी पिसी हुई
बेसन - चार चम्मच
खरबूजे का बीज - दो चम्मच
बादाम, काजू, पिस्ता - बारीक कटे हुए
केसर - चुटकी भर

कैसे बनाएं 
सबसे पहले सॉस पैन में गुड़, शक्कर औऱ पानी मिलाएं और उबलने दें। दूसरी तरफ एक कड़ाही में घी डालकर बेसन डालें और अच्छी तरह भून लें। पांच मिनट तक बेसन को धीमी आंच पर भूनें और हलका लाल होने तक भूनते रहे। फिर एक चम्मच घी और डालें औऱ कुछ मिनट और भून लें। फिर इसमें सूजी डालें और सात या आठ मिनट तक सूजी को अच्छी तरह भून लें। सूजी सुनहरे रंग की हो जाए तो उसमें कटे हुए मेवे और खरबूजे के दाने डालकर चलाएं। अच्छी तरह मिलाने के बाद इसमें केसर मिला लें। 

दूसरी तरफ आपका गुड़ और शक्कर पानी में अच्छी तरह उबल गए होंगे। इसमें इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह चलाएं और एक उबाल आने के बाद बंद कर दें। अब ये गर्म चाशनी हलवे में डालकर अच्छी तरह जल्दी जल्दी चलाएं। याद रहें हलवे में गुठलियां न पड़ने पाएं। अच्छी तरह मिक्स करते रहने के बाद जब ये गाढ़ा हो जाए तो गैस से उतार लें। 

आपका गुड़ मेवा का गर्मागर्म हलवा तैयार है। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement