Saturday, April 20, 2024
Advertisement

Navratri 2019: नवरात्र के व्रत के दौरान खुद को रखना है एनर्जी से भरपूर, ऐसे बनाएं राजगिरा का पराठा

Navratri Recipe: राजगिरा यानी रामदाना में भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों पाए जाते है। जानें राजगिरा के पराठे बनाने की विधि।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 01, 2019 11:31 IST
navratri special rajgira paratha recipe - India TV Hindi
navratri special rajgira paratha recipe

Navratri Recipe: राजगिरा यानी रामदाना में भरपूर मात्रा में पोषक तत्वों पाए जाते है। इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन आयरन, अमीनो एसिड, मैग्नीशियम और विटामिन ए, बी , सी पाया जाता है। इसका सेवन नवरात्र के व्रत के दौरान करने से शरीर में हर चीज की पूर्ति हो जाती है। राजगिरा ने कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है। लेकिन इस खबर में आप जानें राजगिरा का स्वादिष्ट पराठा बनाने की विधि

राजगिरा के पराठे बनाने की सामग्री

  • 1 कप राजगिरा का आटा
  • 4 उबले हुए आलू
  • थोड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • थोड़ा कटा हुआ हरा मिर्च
  • थोड़ा घी
  • स्वादानुसार सेंधा नमक
  • थोड़ा बारीक कटा हुआ हरा धनिया

ऐसे बनाएं राजगिरा का पराठा

सबसे पहले आलू को छिलकर एक बड़े बाउल में रख लें। इसके बाद इसमें राजगिरा का आटा, अदरक का पेस्ट, हरा मिर्च, नमक और थोड़ा सा घी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें।  आटा गुंथते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा नरम न गूंथे। नहीं तो पराठा बनाते समय प्रॉब्लम होगी।  अब इस आथे से छोटी-छोटी लोई बनाकर अपने अनुसार आकार का पराठा बनाकर सेंक लें।

नवरात्र स्पेशल अन्य रेसिपी-

इस नवरात्रि केले से बनाइए हेल्दी स्नैक्स, टेस्ट भी हेल्थ भी

प्याज की बढ़ती कीमत: नवरात्र में बनाए 5 ऐसे डिश जिसे खाकर कभी नहीं आएगी प्याज की याद

Recipe: ब्रेकफास्ट में फटाफट बनाए 'मूंग दाल चीला', यह है रेसिपी

Chhole Recipe: बिना प्याज घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी छोले

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement