Thursday, April 18, 2024
Advertisement

लिट्टी या बाटी चोखा बनाने की विधि

नई दिल्ली: लिट्टी चोखा या बाटी चोखा बिहार झारखन्ड में खायी जाने वाली पारम्परिक स्वादिष्ट डिश हैं। इसे आप लन्च, डिनर या छुट्टी के दिन बना कर खाइये बहुत ही अच्छी लगेगी, लिट्टी देखने में

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: May 09, 2015 13:19 IST

चोखा या भरता बनाने के लिए सामग्री

  • 2 आलू उबले हुए
  • 1 बड़ा गोल बैगन
  • 3 बड़े टमाटर
  • 4-5 लहसुन छिले हुए
  • 2 बड़े प्याज़ बारीक कटे हुए
  • 1/2” अदरक का टुकड़ा कद्दूकस करा हुआ
  • 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच कटी हुई हरी धनिया
  • 1 चम्मच सरसों का तेल
  • नमक स्वादानुसार

विधि

लिट्टी का आटा बनाने के लिए आटे को छान के उसमे नमक, अजवाइन, और तेल मिला के कड़ा आटा गूँथ ले और कपडे से ढक के रख दे।

भरावन बनाने के लिए

भूने हुए चने को बारीक पीस के पाउडर बना ले, अगर सत्तू से बना रहे है तो सत्तू को छान ले। अब इसमें बारीक कटा प्याज़, लहसुन, अदरक, मिर्च का मसाला, धनिया, अजवाइन, कलौंजी, हरी मिर्च, नीबू का रस, नमक मिला ले। फिर इसमें थोडा पानी (1/4 कप) मिला के भरने का मिश्रण तैयार कर ले।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement