Thursday, March 28, 2024
Advertisement

Paneer Tikka Masala: इस तरह फटाफट बनाए पनीर टिक्का, यह है रेसिपी

नई मार्केट वाले पनीर टिक्का तो सब खाते हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर ही पनीर टिक्का बनाने की बहुत ही सरल और टेस्टी रेसिपी बता रहे हैं।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 18, 2019 14:14 IST
Paneer Tikka Masala- India TV Hindi
Paneer Tikka Masala

नई दिल्ली: नई मार्केट वाले पनीर टिक्का तो सब खाते हैं, लेकिन आज हम आपको घर पर ही पनीर टिक्का बनाने की बहुत ही सरल और टेस्टी रेसिपी बता रहे हैं। तो काफी हेल्दी भी है और सभी को पसंद भी आएंगी। तो चलिए शुरु करते हैं।

सामग्री

पनीर

लाल, पीली, हरी शिमला मिर्च
प्याज
पनीर
अदरक-लहसुन पेस्ट
नींबू का रस
कुकिंग ऑयल
दही
हल्दी पाउडर
अमचूर पाउडर
कश्मिरी लाल मिर्च पाउडर
चाट मसाला
अजवाइन
बटर

पनीर टिक्का मसाला की सामग्री
200 ग्राम पनीर क्यूब्स

2 चुटकी नमक

1 इंच अदरक

1 चम्मच पिसा हुआ काजू (प्यूरी)

1 टेबलस्पून बेसन

1/2 कप योगर्ट (दही)

1 चम्मच पोस्त दाने

6 कालीमिर्च के दाने

1/8 खाने वाला रंग

1/2 कप कटा हुआ प्याज

6 पीस लहसुन

1 कप टमाटर की प्यूरी

3 टेबलस्पून रिफाइंड ऑइल

1 टेबलस्पून जीरा

6 लाल मिर्च

पनीर टिक्का मसाला बनाने की वि​धि

ये रेसिपी बनाने के लिए पहले पनीर टिक्का बनाना होगा और उसके लिए मैरिनेशन के लिए सामग्री तैयार करनी होगी। अदरक-लहसुन का पेस्ट, चाट मसाला, नींबू का रस, जीरा पाउडर और नमक एक साथ मिलाएं। एक मिनट तक रखा रहने दें फिर इससे पनीर के क्यूब्स को मैरिनेट होने के लिए आधे घंटे के लिए रख दें।

200 डिग्री सेंटीग्रेड पर मैरिनेटेड पनीर क्यूब्स को 10 मिनट तक अवन में बेक करें। पनीर टिक्का तैयार है, इसे एक किनारे रख दें।

अब ग्रेवी बनाने के लिए 3 टेबलस्पून तेल गर्म करें और प्याज को ब्राउन होने तक भूनें। जब प्याज भुन जाए तो इसे ठंडा कर लें। इसे अच्छी तरह पीस कर रख लें। अब अदरक, लहसुन, काजू, जीरा, पोस्तादाना, सूखी लाल मिर्च और काली मिर्च के दानों को बारीक पीस लें।

एक पैन में मध्यम आंच पर 4 टेबलस्पून तेल फ्राई करें और इसमें पीसा हुआ मिश्रण डालें। इसे ब्राउन होने तक भूनें फिर इसमें बेसन डालें। बेसन को भूनें इसके बाद दही डालकर 5 मिनट तक पकाएं।

अब टमाटर प्यूरी डालकर प्यूरी के सूखने तक पकाएं। तीन कप पानी डालकर खाने वाला रंग मिलाएं। सबको अच्छी तरह मिलाएं और 2-4 मिनट तक ग्रेवी को पक जाने दें। पक जाए तो एक मिनट पर धीमी आंच पर पका लें।

पनीर टिक्का मसाला बनाने के लिए ग्रेवी में बेक किया हुआ पनीर डालें और तब तक पकाएं जब तक ग्रेवी दो कप न रह जाए।

जब पनीर की डिश बन जाए तो इसे आंच से उतारें और बड़े सर्विंग बाउल में लेकर धनिया की पत्ती और क्रीम से गार्निश करें। इसे नान या रोटी और चावल के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़ें

गर्मी से पाना है निजात तो इस तरह 20 मिनट में बनाए 'दही की शर्बत'

Recipe: घर पर ऐसे आसानी से बनाएं एग फ्राइड राइस

लंच में खाना चाहते हैं कुछ खास, तो इस तरह 20 मिनट में बनाए 'धनिया पनीर'

Recipe: इस आसान तरीके से 20 मिनट में बनाएं 'आलू पालक'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement