Friday, March 29, 2024
Advertisement

इस डिश की कीमत इतनी कि एक आम इंसान की लग जाएगी कई महीनों की सैलरी, फिर भी नहीं भरेगा पेट

न्यूयॉर्क सिटी में Ainsworth NYC नाम का एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को लगभग 70 हजार की डिश लोगों को पेश कर रहा है। '

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: June 11, 2019 12:40 IST
Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth - India TV Hindi
Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth

नई दिल्ली: हर किसी को खाने का शौक होता है। जिसके के लिए वह न जाने कितनी जद्दोजद करते है। जिससे कि 2 वक्त की रोटी का जुगाड़ हो जाएं। हम महंगा खाना खरीदने से पहले 4 बार सोचते है कि इसे खाए कि नहीं लेकिन हम आपको एक ऐसे चिकन की रेसिपी के बारें में बता रहे है। जिसमें शायद एक आम आदमी को 2-3 महीने की सैलरी खर्च करनी पड़ सकती है। जी हां न्यूयार्क सिटी मेम एक खास रेस्टोरेंट है।

न्यूयॉर्क सिटी में Ainsworth NYC नाम का एक रेस्टोरेंट अपने ग्राहकों को लगभग 70 हजार की डिश लोगों को पेश कर रहा है। 'फूडगॉड' नाम से फेमस एक शख्स ने इस डिश को तैयार किया है। इस खास डिश में चिकन विंग्स पर असली सोने की परत चढ़ाई जाती है।

Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth

Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth

 
ऐसे होती है ये डिश तैयार
इस डिश को 12 घंटे तक नींबू और बे लीफ के पानी में भिंगोकर रखा जाता है। फिर चिकन विंग्स को मैरीनेट करके बेक और फ्राई किया जाता है। फिर इसे 24 कैरेट सोने के पानी में भिगोया जाता है।  इसके बाद जब डिश बनकर तैयार हो जाती है तो प्योर गोल्ड का पाउडर छिड़का जाता है। यह डिश काफी फेमस हो रही है। लेकिन इस सोने का कोई टेस्ट नहीं होता है।

अब बात करें इस डिश की कीमत की तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको 1000 डॉलर यानी करीब 69 हजार 468 रुपए चुकाने होगे। इतने रुपए में आपको एक प्लेट में लगभग 50 चिकन विंग आते हैं जिसमें 200 डॉलर का सोना चढ़ाया जाता है।

Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth

Gold chicken wings of 1000 dollars or 69k in the ainsworth

वहीं अगर आप 10 चिकन विंग लेते है तो इसके लिए आपको 45 डॉलर और 20 के लिए 90 डॉलर चुकाने होगे।

ये भी पढ़ें-

Recipe: घर में ऐसे बनाए् सत्तू का नमकीन शर्बत

Recipe: इस आसान तरीके से 20 मिनट में बनाएं 'आलू पालक'

Recipe: सिर्फ 15 मिनट में सुबह के नाश्ते में बनाएं 'सोया कटलेट'

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement