Friday, March 29, 2024
Advertisement

Diwali 2019 Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं बेसन के लड्डू, जानें बनाने की सिंपल विधि

Diwali 2019 Recipe: घर पर ही बेसन के लड्डू बनाकर इस दिवाली अपनों का मुंह मीठा करा सकती हैं। जानें बनाने की विधि।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: October 19, 2019 14:03 IST
Besan ke ladoo- India TV Hindi
Image Source : ARCHANASKITCHEN Besan ke ladoo

Diwali 2019 Recipe: दिवाली आते ही घर पर कई तरह के पकवान बनना शुरू हो जाते है। इस त्योहार पर मेहमानों का आना-जाना तो लगा ही रहता है। ऐसे में आप कई तरह की मिठाईयां और नमकीन बनाते हैं। मगर, जो महिलाएं वर्किंग होती हैं उनके पास तो इतना समय होता नहीं है कि ढेरों पकवान बनाएं। लेकिन हम आपको एक ऐसी रेसिपी बता रहे है जिसके चलते आपकी दिवाली की रोनक जरा सी भी कम नहीं होगी। इसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बेसन के लड्डू की। इसे आपने मार्केट से तो खरीद कर कई बार खाया होगा। मगर, इस बार इसे घर पर ही बनाकर अपनी दिवाली मनाएं। जानें इसे बनाने की विधि

बेसन के लड्डू बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप बेसन
  • आधा कप घी
  • एक कप चीनी का बुरा
  • 4 छोटी इलायची पीसी हुई

दिवाली के प्रदूषण से सेहत को रखना है सुरक्षित तो इन 'आयुर्वेदिक टिप्स' को करें फॉलो

ऐसे बनाएं स्वादिष्ट बेसन के लड्डू

  • सबसे पहले एक कढ़ाई थोड़ा सा घी डालकर गर्म करें। धीमी आंच में 10-15 मिनट फ्राई करें। लगातार चलाते रहे जिससे कि यह जले नहीं।
  • अब इसमें घी डालें और लगातार 5-6 मिनट भून लें। जब तक कि बेसन से घी न निकलने लगे।
  • जब आपको बेसन के भूनने की खूब खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर देँ।
  • फिर इसमें बुरा मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें इलायची पाउडर मिलाएं। आप चाहे तो इसमें ड्राई फूट्स भी मिला सकते है।
  • जब सभी मिक्स कर लें। अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
  • अब अपने अनुसार आकार में इससे लड्डू बना लें।

Diwali 2019: इस दिवाली घर पर बनाएं ये ट्रेंडी और सिंपल रंगोली के डिजाइन

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement